Friday, September 30, 2022

अजय महान की "आइडिया 10 लाख का" मुहीम से बॉलीवुड कलाकार भी जुड़ने लगे

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 सितम्बर 2022
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन द्वारा शुरू की गई "आइडिया 10 लाख का" मुहीम के साथ बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्रनाथ ज़ुत्शी भी जुड़ गए हैं। राजनेद्रनाथ ज़ुत्शी ने अजय महाजन के अभियान की भरपूर सराहना की है। उल्लेखनीय है कि राज जुत्शी मशहूर फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, माचिस, लगान, स्लमडॉग मिलिनेयर इत्यादि का हिस्सा रहे हैं। राज जुत्शी ने कहा कि "हिमाचल और बॉलीवुड का घनिष्ट रिश्ता रहा है"। उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मुहीम रोजगार सृजन के अवसर उन क्षेत्रों में पैदा करने का उद्द्येश रखती है जिसमे कि लोग स्वयं कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा के अजय महाजन नूरपुर में एक फिल्म इंस्टीट्यूट के जरिए फिल्म लाइन में नए अवसर भी प्रदान करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।  राज ज़ुत्शी एक बड़े कलाकार हैं जिन्होंने "आइडिया 10 लाख का" से जुड़ने पे उत्साह व्यक्त किया।
अजय महाजन की इस मुहीम के साथ जुड़ने वाले राज ज़ुत्शी चौथे जज हैं। उनसे पहले बड़े उद्योगपति जैसे लंडन से दिवाकर सिंह, सिंधी स्वीट्स के मालिक अभिषेक बजाज, उद्योगपति अमरजीत सिंह बेदी भी शामिल हो चुके हैं।
"आइडिया 10 लाख का", मुहीम में नूरपुर के लोगों और नूरपुर के युवाओं का बढ़ चढ़ के हिस्सेदारी नजर आ रही है। अपने वीडियो और लिखित बिजनेस आइडिया के जरिए नूरपुर के वासी एवं नूरपुर का युवा रोजगार सृजन में भागीदार बन रहा है।
अजय महाजन की इस नई मुहीम को खासकर युवा के बीच भरपूर सहयोग मिल रहा है। नूरपुर के युवा अपने बिजनेस आइडिया वीडियो के तौर पे एवं लिखित रूप से लगातार सांझा कर रहे हैं।
"आइडिया 10 लाख का" के जरिए नूरपुर के वासी अपने बिजनेस आइडिया के लिंक को "www.nurpurkaajay.in" पर शेयर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment