Thursday, September 29, 2022

नूरपुर में विद्युत कार्यों पर 11 करोड़ रुपए खर्च: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 29 सितम्बर 2022
नूरपुर में विद्युत कार्यों पर पौने पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपए खर्च: राकेश पठानिया
खज्जन पंचायत में अढ़ाई करोड़ रुपए से बने दो पुलों का किया लोकार्पण
भड़वार में शीघ्र स्थापित किया जाएगा नया सब स्टेशन
बिजली सुधार कार्यों पर खर्च होंगे 10 करोड़ रुपए

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वीरवार को नूरपुर में बिजली बोर्ड के परिचालन वृत कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात खज्जन पंचायत में दब्बड़ गांव को जोड़ने जब्बड़ खड्ड पर अढ़ाई करोड़ रुपए से बनाये गए दो पुलों का लोकार्पण किया। इस मौके पर नॉर्थ जोन परिचालन वृत के मुख्य अभियंता अजय गौतम तथा परिचालन वृत नूरपुर के अधीक्षण अभियंता ज़फर इकवाल, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने बताया कि नूरपुर में इस कार्यालय के खुलने से नूरपुर, इंदौरा के साथ-साथ ज्वाली तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नूरपुर में विद्युत कार्यों पर पौने पांच वर्षों में 11 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त भड़वार में शीघ्र ही लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि से 33/11 केवी सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे क्षेत्र की 15 पंचायतों के उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से निज़ात मिलेगी।
उन्होंने बताया कि गांवों में कम वोल्टेज की समस्या के दृष्टिगत इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र में 51 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किये गए हैं ।इसके अतिरिक्त 53 किलोमीटर एलटी तथा 23 किलोमीटर एचटी लाइनें बिछाई गई हैं। जबकि विद्युत लाइनों के विस्तारीकरण तथा सुधार पर लगभग 10 करोड़ रुपए व्यय किये गए हैं।
राकेश पठानिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने से विधानसभा क्षेत्र के 14 हज़ार उपभोक्ताओं को जीरो बिल आया है। जिससे उपभोक्ताओं को 68 लाख रुपए का लाभ पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि आज़ादी के 75 वर्षों के बाद भी बरसात के दिनों में खज्जनगांव के लोगों का सम्पर्क शहर से कट जाता था। उन्होंने बताया कि यह पुल नौ माह के रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हुआ है तथा यह क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि इसी पंचायत के हार गांव के लिए 3 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल की नाबार्ड से सैदान्तिक मंजूरी मिल चुकी है जिस पर कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, बिजली बोर्ड नूरपुर के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, फतेहपुर के अधिशासी अभियंता केडी शर्मा, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष रशपाल पठानिया, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद प्रवेश कुमार, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, एसटी मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष केवल सिंह, भाजपा नेता सिकंदर राणा, केडी हिमाचली, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, खज्जन पंचायत के उप प्रधान रोहित पठानिया, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment