राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 सितम्बर 2022
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उप मंडल सुलयाली के सहायक अभियंता शंकर दयाल ने जानकारी साँझा करते हुए बताया है कि जल जीवन मिशन फीडर के कार्य चलते कुछ इलाकों की विद्युत् आपूर्ति वाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि दिनांक 21/9/2022 से 25/9/2022 तक जल जीवन मिशन फीडर के कार्य चलते सुलयाली फीडर प्रात: 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहा करेगा। इसके अंतर्गत आने वाले गांव लोहारपुरा, देवभराडी, सुलयाली, नेरा इत्यादि प्रभावित रहेंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे अपना सहयोग दें।
No comments:
Post a Comment