Wednesday, October 5, 2022

नूरपुर: सुखार में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 05 अक्तूबर 2022 
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की पुलिस चौकी गंगथ के तहत सुखार में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र (36 बर्ष) पुत्र रमन कुमार निवासी सुखार के रूप में बताई जा रही है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पिछले लगभग 10 दिनों से घर से लापता था। जिसकी सूचना सुरेंद्र के घर वालों ने गंगथ पुलिस चौकी में भी दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस द्वारा भी सुरेंद्र की तलाश की जा रही थी। यह भी बताया जा रहा है कि सुरेंद्र जब घर से गया था तो एक कागज पर लिख क्र छोड़ गया था कि वो आत्महत्या करने जा रहा है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। 
मंगलवार को सुरेंद्र के घर वालों को सुखार के पास ही बाबे की कुटिया नाकम स्थान पर सुरेंद्र का शव एक आम के पेड़  लटका हुआ मिला। जिसो पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने फ़ोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँच कर शव को पेड़ से निचे उतारा और पोस्टमॉर्टम हेतु नूरपुर सिबिल अस्पताल भेज दिया। बुधवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौपं दिया गया। 
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। 

No comments:

Post a Comment