नूरपुर के विकास में उनका योगदान शून्य रहा है, जो वतौर प्रधान अपनी पंचायत का विकास नहीं करवा पाया वो पूरे विधानसभा क्षेत्र का क्या विकास करवा पायेगा। रविवार को रिट, बरंडा और कंडवाल पंचायतों में अपने जन आशीर्वाद सम्मेलन के दौरान नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने नूरपुर से भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का पर जोरदार हमला बोलते हुए यह बात कही।
महाजन ने कहा कि रिट, बरंडा और कंडवाल पंचायतों की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जबरदस्त अनदेखी की गई। महाजन ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में नूरपुर के लिए कोई भी नई योजना नहीं आप पाई उल्टा कांग्रेस सरकार के समय में स्वीकृत की गई योजनाओं को भी दरकिनार करते हुए विकास कार्य पूरी तरह ठप्प रहे। प्रदेश में पाँच साल तक डबल ईंजन की सरकार रही लेकिन हर वर्ग की पूरी तरह से अनदेखी की गई। आम जनता समस्याओं से जूझता रहा और भाजपा नेता अपने ही विकास में मस्त रहे।
महाजन ने अपने प्रतिद्वंदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नूरपुर क्षेत्र के हजारों फोरलेन प्रभावित पाँच साल तक अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन न तो सरकार ने कोई बात सुनी और न ही भाजपा प्रत्याशी ने कभी फोरलेन प्रभावितों के पक्ष में दो शब्द कहे। और अब वो चुनावी चुनाव के समय लोगों के हितैषी होने का झूठा दम भर रहे हैं।
वहीँ महाजन ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है गैस और तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। युवा वर्ग रोज़गार की तलाश में दर दर भटक रहा है तो सेना में अग्नि वीर के नाम पर युवाओं का भविष्य धूमिल किया जा रहा है।
महाजन ने कहा कि इस निकम्मी सरकार से छुटकारा पाने वक्त अब आ गया है इसलिए कांग्रेस का भरपूर सहयोग करते हुए अपना मत कांग्रेस के पक्ष में डालें।
महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनता के हित में कार्य करते हुए कर्मचारियों की पुरानी पैंशन योजना की बहाली, बिजली की 300 यूनिट फ्री, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, महिलाओं को सशक्त बनाना, किसानों व बागबानो की अर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना आदि अनेक जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर उतरा जायेगा। महाजन ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ गति प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment