Wednesday, October 12, 2022

आधुनिक पब्लिक जसूर में मेहँदी कला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 12 अक्तूबर 2022 
आधुनिक पब्लिक जसूर (मठोली ) में  बुधवार को पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक की लड़कियों में कक्षावार मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 110 लड़कियों भाग लिया। कक्षावार हुई इस मेहन्दी प्रतियोगिता में लड़कियों ने अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी सहयोगी को मेहँदी लगाई।
प्रतियोगिता में कक्षा पहली से महक व काव्या, दूसरी से शगुन, नक्षिता, आराध्या व अन्शिता, तीसरी से अनन्या व अराधना, चौथी कक्षा से सेजल व मानवी, पांचवीं से रुहानी व कृति, छठी कक्षा से जसमीत व राधिका, सातवीं से जाह्नवी चिब व जाह्नवी, आठवीं से वन्शिका व अन्किता, नवमी से कृतिका व आरुषी और दसवीं कक्षा से पायल व कन्चन ने सबसे बढ़िया मेहंदी लगा कर प्रथम स्थान हासिल किया। 
प्रतियोगिता में स्कूल की अध्यापिकाओं कीर्ति, अनुपमा, सुमन, सुजाता, विन्ता, पल्लवी, जया भारती, सरला, नविता, मोनिका, वन्दना, मधु, रीना, राजेश व लीना ने भी अपना सहयोग दिया ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने विजेताओं को ईनाम दिए व सभी को करवाचौथ की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment