Saturday, October 15, 2022

नूरपुर: राकेश पठानिया और रणवीर निक्का पर अजय महाजन ने जमकर साधा निशाना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 अक्तूबर 2022 
नूरपुर क्षेत्र के हजारों फोरलेन प्रभावित अपने हकों की रक्षा करने के लिए सत्ता पक्ष से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन नूरपुर के लोगों की आवाज को न तो वन मंत्री राकेश पठानिया ने सुना और न ही रणवीर सिंह निक्का लोगों की आवाज बन सके। नूरपुर की जनता अब इन नेताओं का हिसाब चुकता करने को तैयार है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने भड़वार और खेल पंचायत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। 
महाजन ने कहा कि फोरलेन प्रभावित लोग लुट रहे थे और यहां के ज़न प्रतिनिधि खामोश रहकर उनके उजड़ने का तमाशा देख रहे थे। महाजन ने कहा कि नूरपुर में विकास के तो बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बिजली, पानी जैसी मूल भूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। 
महाजन ने कहा कि चुनाव के समय मकानों की पर्चियां बांटने वाले नेता जो भाजपा के बड़े हितैषी होने का दावा करते हैं वह पांच साल में सरकार से एक भी मकान की स्वीकृति क्यों नहीं ला पाए। जनता दोनों नेताओं की कारगुजारी को भली भांति पहचान चुकी है क्योंकि इन्होंने पहले भी नूरपुर क्षेत्र की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है और आगे भी इनकी यही मंशा जाहिर हो रही है। 
महाजन ने कहा कि जनता का सहयोग मिला तो क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना उनका पहला लक्ष्य होगा। भड़वार जन आशीर्वाद सम्मेलन में पूर्व प्रधान झंडा सिंह, मौजूदा प्रधान अरुण कुमार, पूर्व प्रधान पम्मी, रिटायर प्रिंसिपल सतीश शर्मा, जनक, सन्नी पठनीय, गोल्डी पठानिया आदि महत्वपूर्ण अतिथि मौजूद रहे एवं बरियारा गांव से प्रधान जगदेव सिंह, पूर्व उप प्रधान शंकर, पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र शर्मा, समाज सेवी अंकुश शर्मा अदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment