राकेश शर्मा (जसूर) 12 अक्तूबर 2022
वज़ीर राम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज देहरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर मोर्चा खोलते हुए बुधवार को अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पूर्ण रूप से शिक्षा बंद करके कक्षाओं का बहिष्कार किया।
एबीवीपी देहरी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिया ने बताया कि कुछ समय पहले इकाई द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया था और उन्होंने अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 4 दिन का समय मांगा था। एबीवीपी देहरी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में कुल 15 अध्यापकों के पद रिक्त हैं साथ ही प्राचार्य का पद भी रिक्त है। इन सब से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिससे महाविद्यालय के छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एबीवीपी देहरी ने प्रशासन से अध्यापकों के रिक्त पदों को तुरंत भरने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में एक ही एंट्री गेट और चार दीवारी करवाने की भी मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन करने लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
No comments:
Post a Comment