![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjzdsoSH5F4nwEpaNzd7K3VUfJ1vpZfUvTVGpz42I-gBmTXmPXh7d9hsB_jqNmgsB85XMnQHbBmc7x3EyjS5KlYOS0LroC8qQafjlMt2dtmhYOn26EX3tEs1e0PnRjRsZcyhu29-j0e0oUA5lneB_KaCxYQFr5QyKeIm5q6oEkJHZ2FL5dFD4gDtcLFCw/w640-h366/NURPUR%20ELECTION.jpg)
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच वीरवार को पूरी कर ली गई। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान कवरिंग कैंडिडेट के रूप में भरे गए 2 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। जबकि विधानसभा क्षेत्र में एक कवरिंग उम्मीदवार सहित अब कुल 6 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग द्वारा 29 अक्तूबर दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है तथा कोई भी उम्मीदवार इस दिन अपना नामांकन वापिस ले सकता है। उसके पश्चात सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment