नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन द्वारा अपने जन आशीर्वाद सम्मेलन के तहत गुरुवार को नियाड़, गुरचाल और सिम्बली गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों के साथ विकास कार्यों पे चर्चा की और कांग्रेस पार्टी के जनहितैषी और विकास सम्मत दृष्टिकोण द्वारा सभी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। नुक्कड़ सभा में पंचायत वासियों ने अपना भरपूर समर्थन अजय महाजन को दिया।
अजय महाजन ने कहा कि बढ़ते समर्थन के साथ, नुक्कड़ सभाओं में भी लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उन्हें नई ऊर्जा दे रहा है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना और उनपे चर्चा करते हुए समस्याओं को हल करने का पूरा आश्वासन भी दिया। अजय महाजन ने विशेषकर श्री सत महाजन जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है।
अजय महाजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग में बराबरी से विकास का उद्देश्य रखती है और भाजपा सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद भी सिवाय जनता को मूर्ख बनाने के कोई दूसरा कार्य नहीं कर पाई। स्वस्थ, शिक्षा और सड़क के अलावा अजय महाजन ने बेरोजगारों के लिए नए अवसर करें पर अपना दृष्टिकोण नुक्कड़ सभा में सब के साथ सांझा किया।
अजय महाजन ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर अगले 5 साल में बनने वाली विकास की नई तस्वीर नूरपुर के इतिहास में अहम रहेगी और उन्हे पूरा भरोसा है नूरपुर क्षेत्र से मिल रहे लगातार आशीर्वाद, समर्थन और स्नेह के साथ कांग्रेस पार्टी अपने विकास के संकल्प को सफल बनाएगी।
No comments:
Post a Comment