राकेश शर्मा (जसूर) 21 जनवरी 2023
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 22 जनवरी को मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है। प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष चन्द्र शर्मा व प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 22 जनवरी को आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में हिमाचल व पंजाब के लिए 16 केन्द्र बनाये गए हैं, जिनमें पांचवीं, दसवीं तथा बाहरवीं मेडिकल व नॉन मेडिकल के लगभग 2600 वच्चे भाग लेंगे।
परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 1:15 तक रहेगा। इसके लिए परीक्षा सामग्री पहुँचाने व परीक्षा संचालन करवाने के लिए अध्यपक वर्ग की नियुक्ति कर दी है। इस छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के संचालन के लिए नियुक्त अध्यापक अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे। परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली जाएगी। परीक्षा में अपने अपने वर्ग में प्रथम रहने बाले बच्चों को काठगढ़ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर सभा व मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment