निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में आज नूरपुर नगर परिषद हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान तहसीलदार संदीप कुमार तथा इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित
सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बताया कि उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे स्थानीय मिनी सचिवालय में किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित लोगों विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके युवाओं को अपना वोट बनवाने सहित मतदान के दौरान शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने व अन्य लोगों को शत -प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी।
गुरसिमर ने बताया कि इस दिवस पर सभी मतदान केंद्रों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के साथ स्थानीय बीएलओ द्वारा लोगों को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित बनाने की शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है। जिसके तहत नए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण, स्थान परिवर्तित कर चुके एवम मृत मददाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने सहित अन्य सभी जरूरी जानकारी को दरुस्त किया जा रहा है।
गरूड़ा ऎप के माध्यम से दर्ज होंगें मतदाताओं के आधार नंबर:
उन्होंने बताया कि मतदाताओं के आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए गरूड़ा ऐप के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है ताकि हर मतदाता की मतदाता सूची में दर्ज जानकारी का सही सत्यापन सुनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment