राकेश शर्मा (जसूर) 19 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiE2dkwzWdBZD4fCINd-OEYbYEmamCcRtsOMzSLjiGH9tSFP4NzLFBIMzxFl3Ijehx9V55hKLg1YjYruyGjFO4t32BLWo0V16gvqnIaATd_R2YePMsu9APw06IlLJE4bmNUIjzEdwa544UYybJahnlmHZMp4wBHfvCGTWfMzim6RPmWgFFmmJm0HJDC7Q/w640-h480/JSR%201.jpeg)
2020 बैच के आईएएस अधिकारी गुरसिमर सिंह ने आज वीरवार को एसडीएम नूरपुर के रूप में कार्यभार संभाल लिया । इससे पहले वह ज़िला ऊना में सहायक आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने पर बताया कि राजस्व कार्यों का तेजी से निपटारा करने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निपटारा एवम उनका स्थाई समाधान सुनिश्चित बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में विलम्ब सबसे बड़ी समस्या है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें तेजी के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडल में कानून-व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के साथ शहर में पार्किंग तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
एसडीएम ने उपमंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी टीम के रूप में सेवा तथा समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है ताकि कार्यों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment