जनहित से जुड़े मुद्दों को सरकार और प्रशासन के ध्यान में लाने में मीडिया समाज के लिए एक आईने के रूप में काम करता है। यह विचार एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने प्रेस क्लब जसूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए।
गुरसिमर सिंह ने कहा कि मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में भी कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है।
उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाने में उनका विशेष सहयोग रहता है।
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सहायता और समाजसेवा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। लेकिन सच्चे मन और निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सही मायनों में असली सेवा है। उन्होंने बेसहारा पशुओं की पूरी तन्मयता से सेवा करने व समाज के अन्य लोगों को गौवंश की सेवा के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए गौ रक्षा दल नूरपुर की जहां प्रशंसा की व प्रशासन को सहयोग करने के लिए भी उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहयोग का भी भरोसा दिया। उन्होंने आर्य समाज संस्था, नूरपुर के प्रधान व सदस्यों की समाजसेवा के कार्यों में दिए जा रहे बहुमूल्य योगदान की भी सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम ने आर्य समाज संस्था नूरपुर के अध्यक्ष सीपी महाजन, रिटायर्ड प्रिंसिपल अविनाश गुप्ता, गौ रक्षा दल नूरपुर के संयोजक अर्पण चावला को समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पहले प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम तथा विशेष अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश भारती, उपप्रधान संजीव महाजन, नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा, आर्य समाज संस्था नूरपुर के अध्यक्ष सीपी महाजन, रिटायर्ड प्रिंसिपल अविनाश गुप्ता, गौ रक्षा दल नूरपुर के संयोजक अर्पण चावला, मानवाधिकार लोक बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया, जसूर व्यापार मंडल के प्रधान राजू महाजन, पंचायत सदस्य रवि नैयर, समाजसेवी तरसेम शर्मा व रिशु ओवराय व धीरज अंटू सहित प्रेस क्लब के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।