Sunday, February 19, 2023

क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में नगरोटा सूरियां ने मारी बाजी

राकेश शर्मा (जसूर) 19 फरवरी: 
विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला में महादेव क्लब मठोली के सौजन्य से 'नशा छोड़ो क्रिकेट खेलो' मेघा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार को नगरोटा सूरिया और चुबाड़ी के बीच फ़ाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर हुईl फाइनल मेंनगरोटा सूरिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 148 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए चुबाड़ी की टीम 146 रन पर सिमट गई और नगरोटा सूरियां की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की।  
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विक्रम पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीम को 41 हजार और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मैंन आफ़ द मैच के तौर पर दीपक पठानिया जबकि मेन आफ़ द सीरिज में रजत ने बाज़ी मारी। इस मौके पर मुख्यातिथि विक्रम पठानिया ने इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब समय समय पर ऐसे कई आयोजन कर रहा है जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा मिल रही है। 
उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें क्योंकि स्वस्थ् तन और मन से ही युवा अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए उनका युवा वर्ग को भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग जारी रहेगा। 
इस मौके पर क्लब के सदस्य विक्रम विक्की, विनोद पठानिया, सुमित, हनी जरीयाल, गणेश, अजय सचिन, शुभम, नरोत्तम, विनय, विराट तथा रविंद्र के साथ साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लें। युवा अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें क्योंकि स्वस्थ् तन और मन से ही युवा अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के लिए उनका युवा वर्ग को भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग जारी रहेगा। 
इस मौके पर क्लब के सदस्य विक्रम विक्की, विनोद पठानिया, सुमित, हनी जरीयाल, गणेश, अजय सचिन, शुभम, नरोत्तम, विनय, विराट तथा रविंद्र के साथ साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment