प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़, इंदौरा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष चन्द्र, कार्यालय सचिव जोगिंदर पाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा, सचिव मोहन शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 22 जनवरी को संचालित मेधावी छात्रवृति परीक्षा जोकि हिमाचल व पंजाब प्रदेश के 16 परीक्षा केंद्रों में लगभग 2600 बच्चो ने ओ एम आर प्रणाली के तहत परीक्षा दी थी जिसमें पांचवीं, दसवीं, व बाहरवी कक्षा के 68 बच्चों को मेरिट के आधार पर चुना गया हैं जिन्हें 17 जनवरी को महाशिवरात्री महोत्सव के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि द्वारा नगद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में पांचवी कक्षा से मेगना चौधरी, एस डी एस बी एम तलवाड़ा, रोमांस जमवाल प्रथम, निविभपीएस बहादपुर व अथर्व शर्मा कॉमेंट मेंसा पी एस देहरी दूसरे, आरुष चौधरी एस डी एस बी एम तीसरे, सावी कॉमेंट मेंसा देहरी चौथा, अंश एम सी एम बागनी व लक्ष्य गौतम पी एस नूरपुर पांचवीं आर्विशा शर्मा एम संदीपनी पठानकोट, आयुष सिंह धनियाल ए पी एस नंगल भूर व सौरभ चौधरी शिवालिक पी एस गंगथ छठे, मेगना कौंडल, अर्व शर्मा शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ, कर्न चौधरी, एस डी एस बी एम तलवाड़ा, सातवें, गीतिका चौधरी, एस डी एस बी एम, तलवाड़ा आठवें, आयान डी ए वी बागनी, मनप्रीत कौर टी पी एस चलवाड़ा, दिव्यम शर्मा, कॉमेंट मेसा देहरी, नोंवे जपनीत कौर, सात्विक सिंह पठानिया ए पी एस कंदरोड़ी, आराध्या शर्मा एम सी एम बागनी, जानबी शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ, आर्यन कांगड़ा वेली धर्मशाला दसवें, हर्षिता मेहता राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडुखर, प्रिशा डी ए बी रैहन, अरिहंत सिंह, कॉमेंट मेंसा देहरी, 11वे वृंदा ठाकुर ए पी एस, कंदरोड़ी, कामना चौधरी राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडुखर, आरुषि ठाकुर एन पी एस नूरपुर, अनबी कांगड़ा वेली धर्मशाला बाहरवें, बलजिंदर कौर मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर, सार्थक शर्मा डी ए बी रैहन 13वें स्थान पर रहे।
दसवीं कक्षा में अनिकेत शर्मा एंजेल कॉन्वेंट स्कूल देहरी, मनन पुरी डी ए बी बागनी प्रथम, अलाइस चावला, अर्णव, डी एस बी एम तलवाड़ा, पुलकित महाजन डी ए बागनी दूसरे, शुभम शर्मा डी ए बी बागनी, तीसरे, मुकुल डोगरा, ग्रीष्म पंब्रा डी ए बी रैहन चौथे, संचिता देवी टी पी एस चलवाड़ा, मानस शर्मा वी एम एस इंदौरा, रोहित सिंह एस डी वी एम एस तलवाड़ा पांचवे, प्रणय शर्मा डी ए बी रैहन 6वें मुस्कान कॉमेंट मेंसा देहरी, ईशान कौशल एस डी एस वी एम तलवाड़ा, कृष गिल ए पी एस कंदरोड़ी सातवे, मेंशी एस डी एस वी एम तलवाड़ा आठवें तनिश कौंडल कॉमेंट मेंसा देहरी 9वें, ओमिन दसवें, प्रिंस एन पी एस नूरपुर, सुनेहा एस डी एस वी एम तलवाड़ा 11वें स्थान पर रहे।
बाहरवी नॉन मेडिकल में गोरंग एस डी एम तलवाड़ा प्रथम, मेघा जमवाल बी टी सी एस एस नूरपुर, अनुज कुमार तृप्ता पब्लिक स्कूल चलवाड़ा तीसरे स्थान पर रहे।
बाहरवी मेडिकल में सक्षम शर्मा, एच आर एम पी एस रैहन प्रथम, कुसुम वाला सी आर सी रैहन दूसरे, कनिष्क बर्सैन गुरु कुल एस एस धर्मशाला तीसरे, जस्मीन संधू एच आर एम रैहन, दीपाली मनकोटिया जी एस एस राजा का तालाब, अरुणिमा एन पी एस नूरपुर, आकृति बी टी सी नूरपुर चौथे, पलक जी एस एस राजा का तालाब आस्था जी एस एस जबाली, उज्वल सी आर सी रैहन छठे, सुनिधि जीएसएसएस राजा का तालाब सातवे, छाया देवी लोट्स एस एस एस इंदौरा आठवें प्रीतिका सनराइज पी एस बसंतपुर नौवें स्थान पर रहे।
No comments:
Post a Comment