Tuesday, June 27, 2023

स्विचऑफ ना रखें अपना फ़ोन अधिकारी व कर्मचारी: एसडीएम गुरसिमर सिंह, नूरपुर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 जून 2023
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने जानकारी दी है कि मानसून सीजन के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा किसी भी प्राकृतिक आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटने के लिए उनके कार्यालय के कमरा नंबर-203 में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जोकि हर दिन 24 घंटे खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल का कोई भी आमजन मानसून सीजन के दौरान आपातकाल की स्थिति में प्रशासन से किसी भी सहयोग के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01893-220024 पर सीधा सम्पर्क कर सकता है।
एसडीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम को 24 घण्टे खुला रखने के लिए प्रशासन द्वारा स्टाफ की विशेष तैनाती की गई है, जो बारी-बारी से अपनी डयूटी देंगे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली हर जरूरी सूचना पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा को टाला नहीं जा सकता है, लेकिन बेहतर प्रबंधन व तालमेल से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में त्वरित और प्रभावी एक्शन के लिए सभी विभाग बेहतर तालमेल बनाकर रखें। 
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी विभागों को बरसात के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने सहित इसकी सम्पूर्ण सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा है कि वे बरसात के मौसम के दौरान अपना फ़ोन स्विचऑफ ना रखें।



Saturday, June 24, 2023

ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान के विजेताओं को प्रशासन ने किया सम्मानित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल): 24 जून 2023 

2 से 7 जून तक चलाया गया था पौधारोपण व स्वच्छता अभियान

एसडीएम ने पौधारोपण तथा स्वच्छता अभियान को जारी रखने के लिए लोगों से की अपील

एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों से पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता बनने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छता कार्य को आगे बढ़ाने आह्वान किया है। वे शनिवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में प्रशासन द्वारा ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान के विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा 2 से 7 जून तक लोगों की सहभागिता से इस अभियान का आयोजन किया गया था।
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस अभियान को चलाने का मूल उद्देश्य लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक व प्रेरित करना था। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा ग्रीन सेल्फी प्रतियोगिता चलाई गई थी जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विशेषकर बच्चे इस अभियान का अहम हिस्सा बने तथा उनमें काफी उत्साह देखा गया।
एसडीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, एनजीओ, युवक व महिला मंडलों सहित क्षेत्रवासियों से प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ाने तथा निरन्तर जारी रखने की अपील की है।
गुरसिमर सिंह ने बताया कि सभी बच्चों द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए थे। आशा है कि सभी बच्चे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता में कीर्ति पठानिया ने प्रथम, सिद्धान्त सैनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि काशवी तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रशासन द्वारा स्थानीय बीटीसीजीएसएसएस (गर्ल्स) की छात्राओं द्वारा गत माह शिमला में पर्यावरण विषय पर लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में बेहतर स्थान अर्जित करने के लिए उन्हें तत्थ स्कूल स्टाफ को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार राधिका, बीटीसीजीएसएसएस(गर्ल्स) की प्रिंसिपल चन्द्ररेखा शर्मा, उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ, एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक सुभाष चंद सहित सन्नी डोगरा, राजीव कुमार, प्रतिभागी व अभिभावक उपस्थित रहे

समाज और परिवार को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने परिवार से करनी चाहिए पहल: अनुराधा नाथ

समाचार हिमाचल: 

नूरपुर में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता शिविर आयोजित....
लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति किया जागरूक....
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे राज्य व्यापी नशा निवारण अभियान के तहत आज शनिवार को नूरपुर विकास खंड के तहत गेहिं लगोड़ पंचायत में नशे के दुष्परिणामों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने भाग लिया।
तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारी युवा पीढ़ी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। बच्चों के बीच ड्रग्स के प्रति बढ़ती आदत आज एक गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।
अनुराधा ने युवाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार को नशा मुक्त बनाने के लिए हमें अपने परिवार से इसकी पहल करनी चाहिए । उन्होंने लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।
तहसील कल्याण अधिकारी ने इसके पश्चात नूरपुर स्थित नशा निवारण केंद्र में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों को नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उन्हें योग को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया। योग को अपनाकर हम जिंदगी को सुखी, शांत और निरोगी बनाकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिपिक शुभम गुलेरिया सहित अमरजीत व पंचायत प्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे ।

Saturday, June 17, 2023

GSSSS जाच्छ ने जीती U14 शतरंज प्रतियोगिता


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाच्छ के बच्चों ने नूरपुर ब्लॉक की U-14 खेल प्रतियोगताएं जिनका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्याली में 13-06-2023 से 16-06-2023 तक हुआ जिसमे कि विद्यालय की लड़कियों ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीँ लड़कों ने शतरंज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की।
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाच्छ के बच्चों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के दो बच्चों सागर और एंजेल का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन भी हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द समस्त स्टाफ सहित बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।