![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgeoRzPh6sRCCgsCZHVcv2hzEqFLgQzLr4gqq8cy_Mq02a5KVH4nvcfB17R2G8mvWgLA5F96SRx6cJ1A3PnM9m0hvBrDkWXdmtvqplbwA13gXyElOO6nyZheazo2F6v-ITiKRKf4z0kBrV_OBeUY2LBd6JwKMTwKP17H-943qXwHLsgGlrKGQW3fNydVmBB/w640-h362/npr1.jpg)
2 से 7 जून तक चलाया गया था पौधारोपण व स्वच्छता अभियान
एसडीएम ने पौधारोपण तथा स्वच्छता अभियान को जारी रखने के लिए लोगों से की अपील
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों से पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता व संवेदनशीलता बनने की अपील करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और स्वच्छता कार्य को आगे बढ़ाने आह्वान किया है। वे शनिवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में प्रशासन द्वारा ग्रीन एंड क्लीन नूरपुर अभियान के विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा 2 से 7 जून तक लोगों की सहभागिता से इस अभियान का आयोजन किया गया था।
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस अभियान को चलाने का मूल उद्देश्य लोगों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक व प्रेरित करना था। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा ग्रीन सेल्फी प्रतियोगिता चलाई गई थी जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विशेषकर बच्चे इस अभियान का अहम हिस्सा बने तथा उनमें काफी उत्साह देखा गया।
एसडीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, एनजीओ, युवक व महिला मंडलों सहित क्षेत्रवासियों से प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को अपने-अपने स्तर पर आगे बढ़ाने तथा निरन्तर जारी रखने की अपील की है।
गुरसिमर सिंह ने बताया कि सभी बच्चों द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए थे। आशा है कि सभी बच्चे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता में कीर्ति पठानिया ने प्रथम, सिद्धान्त सैनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि काशवी तीसरे स्थान पर रही। जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रशासन द्वारा स्थानीय बीटीसीजीएसएसएस (गर्ल्स) की छात्राओं द्वारा गत माह शिमला में पर्यावरण विषय पर लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में बेहतर स्थान अर्जित करने के लिए उन्हें तत्थ स्कूल स्टाफ को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार राधिका, बीटीसीजीएसएसएस(गर्ल्स) की प्रिंसिपल चन्द्ररेखा शर्मा, उपमंडल के एनजीओ अध्यक्ष आशीष वशिष्ठ, एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक सुभाष चंद सहित सन्नी डोगरा, राजीव कुमार, प्रतिभागी व अभिभावक उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment