![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjX89ckXzQDhPbs8GfkXxHZMdj9ok_y39PAGpjVQoH1Ri7nyXCn2jNDw1dNFKrV-FikOhR50Y9pIbAqbFnnkVTl4wAPdObHY7TJaDVqoRqAlYF9dVugsTPH0G0wxgZ-RBJOVcopKOeypYe9YrjyVERp_l06X6JYyy-EF6jX4YEMDddDHspRbtLyTeXFpFZl/w640-h360/nbs.jpg)
नूरपुर में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता शिविर आयोजित....
लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति किया जागरूक....
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे राज्य व्यापी नशा निवारण अभियान के तहत आज शनिवार को नूरपुर विकास खंड के तहत गेहिं लगोड़ पंचायत में नशे के दुष्परिणामों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने भाग लिया।
तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारी युवा पीढ़ी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। बच्चों के बीच ड्रग्स के प्रति बढ़ती आदत आज एक गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।
अनुराधा ने युवाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज और परिवार को नशा मुक्त बनाने के लिए हमें अपने परिवार से इसकी पहल करनी चाहिए । उन्होंने लोगों से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की।
तहसील कल्याण अधिकारी ने इसके पश्चात नूरपुर स्थित नशा निवारण केंद्र में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों को नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उन्हें योग को अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया। योग को अपनाकर हम जिंदगी को सुखी, शांत और निरोगी बनाकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिपिक शुभम गुलेरिया सहित अमरजीत व पंचायत प्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment