Saturday, June 17, 2023

GSSSS जाच्छ ने जीती U14 शतरंज प्रतियोगिता


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाच्छ के बच्चों ने नूरपुर ब्लॉक की U-14 खेल प्रतियोगताएं जिनका आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्याली में 13-06-2023 से 16-06-2023 तक हुआ जिसमे कि विद्यालय की लड़कियों ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीँ लड़कों ने शतरंज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की।
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाच्छ के बच्चों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी भाग लिया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के दो बच्चों सागर और एंजेल का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन भी हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चन्द समस्त स्टाफ सहित बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment