Thursday, December 26, 2024

भांगड़े और गिद्दे पर झूमे आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में दर्शक

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 दिसम्बर 2024 

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही  धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज सांसद काँगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र व ठाकुर रणवीर सिह निक्का, विधायक विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे ज्योति प्रज्वलित कर की। इस से पूर्व स्कूल प्रवंधन ने मुख्यातिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। 
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कक्षा छठी की लडकियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के के विषय को लेकर एक शानदार नृत्य प्रस्तुत कर की तो वहीँ कक्षा एल​. के. जी .- बी के बच्चों द्वारा वैलकम गाने पर नृत्य करके सभी दर्शकों का स्वागत किया गया।
उसके बाद नर्सरी, एल​. के. जी. -ए, यू. के. जी. -ए, यू. के. जी. - बी के बच्चों द्वारा जंगल थीम, छोटा - भीम, बालीबुड डांस व स्कूल-ठीक और पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा राम आए, राजस्थानी - डांस पर बहुत ही सुंदर नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया।
कक्षा तीसरी के बच्चों ने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, कक्षा चौथी -ए और बी की छात्राओं द्वारा भारत की बेटी, कक्षा चौथी - ए और बी के छात्रों द्वारा स्कूल नहीं जाना मैं और कब्बाली मैलोडी सांग पर बहुत ही मनमोहक नृत्य पेश कर खूब तारीफ बटोरी। 
कक्षा दूसरी, तीसरी व पाँचवीं की छात्राओं ने मदर - थीम पर एक्ट करके वाहवाही लूट ली।
गुरु - शिष्य के अनूठे व भव्य नाटक रूपांतर में एकलव्य - द्रोणाचार्य एक्ट ने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया, वहीँ इस प्रस्तुति पर वन्स मोर वन्स मोर की मांग भी हुई।  
कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने पहाडी गानों व नाटिए दाँ चस्का, देशभक्ति एक्ट व न्याय की देवी पर बहुत ही मनमोहक व भावुक कर देने वाली प्रस्तुतियां दे कर खूब तालियां बटोरीं।
नवमी व दसवीं कक्षा के बच्चों ने नशा एक बुराई नामक नाटक का रूपांतर करके नशे का दुष्प्रभाव किस तरह से आज की युवा पीढ़ी को नोच रहा है, पर प्रस्तुति पेश कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। 
नवमी व दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा व भंगडा़ डालकर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज और ठाकुर रणवीर सिह निक्का ने अपने अपने सम्बोधन में विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों को कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी व पढा़ई में भी अच्छा प्रदर्शन करने की हिदायत दी। 
मार्च, 2024 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी मुख्यातिथि ने काफी सराहा। स्कूल के 30 छात्रों को 90% या इससे अधिक अंक लेने पर स्मृति-चिन्ह देकर नवाजा गया।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक - सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज व ठाकुर रणवीर व निक्का जी को स्मृति - चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग व प्रारुप देनें में विद्यालय के अध्यापकों कीर्ति, रूपाली, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आस्था, सिमरन, सरला, दीपिका, वन्दना, रीना, मधु, लीना, अदिति व राजेश का विशेष योगदान रहा।


Wednesday, December 25, 2024

हिमाचल में पुरानी सड़कें भी होंगी चकाचक: विक्रमादित्य सिंह

(समाचार हिमाचल) 25 दिसम्बर 2024
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग करने के प्रदेश के आग्रह को स्वीकार कर लिया है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इसके दृष्टिगत विशेष आग्रह किया था।
उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में नई सड़कों के साथ पुरानी खराब सड़कों की मेटलिंग की अनुमति प्रदान करने से राज्य में लगभग 1000-1500 किलोमीटर सड़कों के मेटलिंग कार्य में मदद मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को सुदृढ़ करने में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत विभिन्न प्रावधानों से उल्लेखनीय सहायता प्राप्त होगी।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों में यातायात के सुचारू संचालन के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा अधिकांश बाधित सड़कों को समयबद्ध खोला गया है।
उन्होंने कहा कि बर्फबारी से प्रभावित होने वाले चिन्हित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में कार्यबल और मशीनरी तैनात की गई है। यह प्रयास किया जा रहा है कि पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Tuesday, December 24, 2024

गुगलाड़ा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोह लिया सबका मन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 दिसम्बर 2024

बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उनके जीवन के विविध क्षेत्रों में सफ़लता की राह दिखाता है। यह उदगार कृषि मंत्री ने मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुगलाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।
 उन्होंने स्कूल प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा वर्षभर के दौरान अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने का विशेष अवसर प्राप्त होता है। 
उन्होेंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा बच्चों में मेहनत, अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें।
प्रो. चंद्र कुमार ने प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अध्यापकों तथा अभिभावकों से विशेष प्रयास करने पर बल दिया। 
 
उन्होंने अध्यापकों को समय के साथ अपने आप को अपडेट करने तथा बेहतर शिक्षण शैली अपनाने का आह्वान किया ताकि उसका लाभ अध्ययनरत बच्चों को मिल सके।
उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। 
उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने काम किया है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है और इस दिशा में प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। इसके साथ प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व, स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना देवी, एसएमसी प्रधान संजय, उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, एसडीओ पीडब्लूडी अंकित चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, बीडीसी सदस्य शशि वाला, उमेश, मतलाहड़ पंचायत प्रधान अश्वनी चौधरी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चे, व अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tuesday, December 17, 2024

राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा 50% अनुदान: चन्द्र कुमार

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 17 दिसम्बर 2024
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 6.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नागरिक अस्पताल ज्वाली के 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक तथा 7.83 करोड़ से बनने वाले राजकीय आईटीआई ज्वाली के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर द्वार के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो ताकि उन्हें अपने स्वास्थ जांच के लिए घर से बहुत दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ डाक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां कर रही है। 
उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल में 6 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी डॉक्टर तैनात किए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र पर 3,415 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत भी जटिल रोगों के उपचार के लिए मरीजों को करोड़ों रुपए की राशि जारी की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करने को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इंडस्ट्रीज की जरूरतों के अनुरूप आईटीआई में नए ट्रेड खोल रही है। उन्होंने कहा कि आज के युग में निर्माण, कृषि, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ड्रोन की अहम भूमिका है इसीलिए युवाओं को ड्रोन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम आरम्भ किए गए हैं जिनमें कृत्रिम मेधा जैसे विषय भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सोलर एनर्जी के माध्यम से भी प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इलैक्ट्रिक टैक्सी और बसें खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है, इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है।
उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा आईटीआई के लिए रखी मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनी तथा अधिकारियों को इनके निवारण के लिए निर्देश दिए।
कार्यक्रम में एसडीएम बचित्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता जगतार सिंह, अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बीएमओ अमन दुआ, नायब तहसीलदार तारा चंद, आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक कुमार, आईएमसी चेयरमैन मनु शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, आईटीआई के शिक्षक, विद्यार्थी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Monday, December 16, 2024

कृषि मंत्री ने नवाजे कुठेड़ स्कूल के मेधावी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 16 दिसम्बर 2024

शिक्षा मानव विकास का मूल मंत्र है और राज्य सरकार शिक्षा में गुणवत्ता को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षा क्षेत्र में कई बदलाव कर रही है। नए शिक्षण संस्थान खोलने के बजाय पहले से चल रहे संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध करवाना जरूरी है, जिसके लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। यह बात कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कही, वे ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पधारे थे। 
कृषि मंत्री ने कहा कि स्कूलों के आधारभूत सरंचना को मजबूत करने के साथ शिक्षकों की नियुक्तियां की जा रही हैं। शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों को टेबलेट दिए गए हैं। स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षण अनुभव देने के लिए स्मार्ट बोर्ड लगाए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का भरपूर सदुपयोग हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के कार्य किये जा रहे हैं।
उन्होंने बच्चों से नशे की बुराई से दूर रहने और शिक्षा, खेल व सामाजिक गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की।
प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किये थे उनके अनुरूप विभिन्न गारंटियां चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने ज्वाली विधानसभा में विकास पर बात करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के लिए 7 करोड़ की लागत से बिजली आपूर्ति के सुधार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बुनियादी ढांचे में सुधार करने के साथ 38 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोटला क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने हेतु 8 करोड़ रुपये के लागत से जांगल तथा सोलधा उठाऊ सिंचाई योजनाओं का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि कोटला क्षेत्र में 18 करोड़ रुपये की लागत से कैहरियां तहलियां-कुठेड़ सड़क तथा 9.18 करोड़ से चेलियां-खब्बल सड़क का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रजोल-अनूही बग्गा सड़क व पुल निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत डोल पद्धर में 2.50 करोड़ से नाई कुम्हार बस्ती सड़क का निर्माण कार्य भी किया जाएगा जिसकी डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व, स्कूल के प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पात्रवाल, जल शक्ति विभाग के एसडीओ विजय नाग, नायब तहसीलदार कोटला कोविंद चौहान, एसएमसी प्रधान सुनील भलाड़ू, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, बूथ अध्यक्ष करतार कटोच, कांग्रेस कमेटी कुठेड़ प्रधान मदन धीमान, पार्टी कार्यकर्ता नेक मोहम्मद, मिलाप चंद, कुठेड़ पंचायत प्रधान सुशील शर्मा, शिक्षक, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

Sunday, December 15, 2024

मुख्यमंत्री ने ‘नशा मुक्त इंदौरा’ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 14 दिसम्बर 2024 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को जिला कांगड़ा के इंदौरा में ‘नशा मुक्त इंदौरा’ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। बीते दो महीनों में नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया और इस मिशन में जागरूकता अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करने और मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ लड़ाई में समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति नशे की बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो जाए तो इस खतरे को खत्म किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशा मुक्ति और पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड का गठन कर रही है। इस बोर्ड का उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग से संबंधित विभिन्न विभागों की गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना है ताकि इस बुराई से निपटने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बोर्ड विभिन्न विभागों की गतिविधियों के बीच समन्वय को बढ़ावा देगा जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इंदौरा में 4.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय भवन तथा ठाकुरद्वारा पराल से भोगरवान सड़क पर ख्वाजी खड्ड पर 7.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन किया।
उन्होंने अग्निशमन चौकी इंदौरा का लोकार्पण और अग्निशामक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इंदौरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित मण्डल कार्यालय भवन की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण होगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, पूर्व विधायक अजय महाजन, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Friday, December 13, 2024

पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के नाम रहा इंदौरा उत्सव का पहला दिन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 दिसम्बर 2024 


कृषि मंत्री चन्द्र ने काठगढ़ महादेव की पूजा अर्चना के साथ किया 'इंदौरा उत्सव' का शुभारंभ

नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए आयोजित मैराथन को दिखाई हरी झंडी

पहाड़ी और पंजाबी गानों पर झूमे लोग


इंदौरा के गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय इंदौरा उत्सव का विधिवत शुभारंभ आज शुक्रवार को कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम में विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्यातिथि कृषि मंत्री का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
प्रो.चन्द्र कुमार ने विधायक मलेंद्र राजन तथा इंदौरा विधानसभा वेलफेयर एंड डिवेलपमेंट सोसायटी को भव्य उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्सवों के बिना जीवन नीरस और अधूरा है,ये हमारे जीवन को न केवल सजीव बनाते हैं, बल्कि हमें अपनी जड़ों और मानवीय मूल्यों से भी जोड़ते हैं। उत्सव हमारी संस्कृति का जीवंत रूप हैं जो रीति- रिवाजों, परंपराओं और लोक कला को जीवित रखते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्सव मानव जीवन का ऐसा अभिन्न अंग हैं जो न केवल जीवन को आनंदमय और रंगीन बनाते हैं, बल्कि समाज, संस्कृति और धर्म को भी आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। इस तरह के उत्सवों से स्थानीय प्रतिभा को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि उत्सवों से उस क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और स्थानीय उद्योगों को भी बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने कहा कि इंदौरा उपमंडल में 'इंदौरा उत्सव' शुरू कर विधायक मलेंद्र राजन ने अनूठी पहल की है और आने वाले समय में यह उत्सव जिले में अपना खास स्थान रखेगा।
विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि इस क्षेत्र में नशे ने अपने पैर पसार रखे हैं और इंदौरा विधानसभा वेलफेयर एंड डिवेलपमेंट सोसायटीइस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागृत करना ही हमारा उद्देश्य है। इसके साथ-साथ इस सोसायटी के माध्यम से और कई वैलफेयर कार्य किये जा रहे हैं। 
मलेंद्र राजन ने कहा इंदौरा के युवाओं को अपनी कला को प्रदर्शित करने हेतु मंच उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह के उत्सव आने वाले समय में भी करवाए जाएंगे।
इसके पहले कृषि मंत्री ने नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलों तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया। इसके बाद कृषि मंत्री ने कलाकारों को सम्मानित भी किया।
इंदौरा उत्सव के पहले दिन पहाड़ी-पंजाबी गानों पर लोग खूब झूमे। इस दौरान नामी पंजाबी सूफी गायक सतिंद्र सरताज की मखमली आवाज के जादू ने सबको सम्मोहित कर दिया। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण मालटू, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दविंदर मनकोटिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, इंदौरा पंचायत प्रधान भूपाल कटोच, एसपी अशोक रत्न, एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

(समाचार हिमाचल) 12 दिसम्बर 2024 
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पिछले दो वर्षों के दौरान राज्य में विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने में प्रदेशवासियों के सहयोग और कांग्रेस हाईकमान के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया। 
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर में आयोजित दो वर्ष के समारोह के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और विभिन्न सरकारी विभागों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के समेज व रामपुर, कुल्लू जिले के जाओं-बागीपुल, निरमंड और मंडी जिले के टिक्कम थालू-कोट सहित आपदा प्रभावित क्षेत्रों को विशेष राहत पैकेज देने का निर्णय लिया। इस पैकेज के अंतर्गत पिछले वर्ष की तरह प्रभावित परिवारों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए मुआवजा राशि को 1.5 लाख रुपये बढ़ाकर सात लाख रुपये किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने उद्योग विभाग में 80 खनन रक्षकों की नियुक्ति के लिए 20 से 30 वर्ष की आयु सीमा तय करने के मापदंड को मंजूरी प्रदान की। सैनिक कल्याण विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 26 पद भरने, शिक्षा विभाग में पंजाबी भाषा के 17 अध्यापकों तथा उर्दू भाषा के 14 अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई। 
मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में किसी भी संस्थान में अल्पकालिक रिक्तियों के कारण उत्पन्न होने वाले अंतराल को भरने के लिए प्रति घंटा आधार पर अतिथि अध्यापकों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में मंत्रिमंडलीय उप-समिति की सिफारिशों के अनुसार सीधी भर्ती में एसएमसी अध्यापकों (पीजीटी/डीपीई) के लिए पांच प्रतिशत एलडीआर कोटा शामिल करने को मंजूरी प्रदान की गई, जिसे शिक्षा विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में शामिल किया जाएगा।
शिक्षा विभाग में 11 वर्ष की दैनिक एवं अंशकालिक सेवा पूरी कर चुके लगभग 928 अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियमित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में नर्सरी कक्षा एवं कक्षा-1 में दाखिले के लिए आयु सीमा को राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली-2020 के तहत लागू करने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमंडल ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के नेतृत्व में होम स्टे के संचालन पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए हिमाचल प्रदेश होम स्टे नियम-2024 को अधिसूचित करने का निर्णय लिया। नए प्रावधानों के अनुसार हिमाचलियों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्थानीय निकायों या किसी अन्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, उचित मल निकासी और कचरा निपटान तंत्र अनिवार्य होंगे। इसके अलावा, होम स्टे इकाइयों में वर्षा जल संचयन प्रणालियों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जल विद्युत क्षेत्र पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई। इन प्रावधानों के अन्तर्गत सरकार 25 मेगावाट तक की उन परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक नीति का आकलन और निर्माण करेगी, जिनमें कोई प्रगति नहीं हुई है। वर्तमान में प्रदेश में इस तरह की 700 से अधिक रूकी हुई परियोजनाएं हैं।
मंत्रिमंडल ने महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना-2024 को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारियों को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये कि वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के अन्तर्गत गृह निर्माण के लिए वित्तीय सहायता राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की।
सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दक्षता बढ़ाने के लिए मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक रूप से स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के मध्य नर्सिंग, पैरामैडिकल, मिनिस्ट्रियल और गैर-मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के सामान्य कैडर के विभाजन को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। इन कर्मचारियों को अपने पसंदीदा कैडर का चयन करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।
बैठक में हिमाचल प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) ट्रस्ट नियम-2016 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। संशोधन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों का स्पष्ट समीकरण शामिल है और स्थानीय समुदाय को लाभान्वित करने के लिए सीधे प्रभावित क्षेत्र का दायरा पांच किलोमीटर से बढ़ाकर 15 किलोमीटर कर दिया गया है। इसके अलावा, डीएमएफ फंड का उपयोग कम से कम 70 प्रतिशत विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में किया जाना अनिवार्य किया गया है, जिसमें से 70 प्रतिशत फंड उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को आवंटित किया जाना चाहिए।
मंत्रिमंडल ने चम्बा जिले की पांगी घाटी में बिजली आपूर्ति के लिए थिरोट से किलाड़ तक 45.48 करोड़ रुपये की लागत से 33 के.वी. की नई लाइन के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान की।
निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा कार्यों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में निविदा सूचना के ऑनलाइन प्रकाशन के समय को 10 दिन से घटाकर सात दिन, सहायक अभियंता/अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र का समय 20 दिन से घटाकर 12 दिन, अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र को 27 दिन से घटाकर 17 दिन तथा मुख्य अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र के समय को 30 दिन से घटाकर 22 करने का निर्णय लिया है।
बैठक में प्रदेश में सूखे और क्षतिग्रस्त पेड़ों के निस्तातंरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करने को मंजूरी दी। इस निर्णय का उद्देश्य सड़कों के किनारे गिरे हुए या क्षतिग्रस्त पेड़ों को तुरन्त हटाना तथा उनका प्रबंधन सुनिश्चित करना है।
मंत्रिमंडल ने प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, लागत को कम करने और स्कूल, अस्पताल, सड़क आदि जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए डीएफओ को 50 पेड़ों तक के लॉट्स का प्रबंधन करने की शक्तियां प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिले के सुन्नी में एक नया उपमंडलाधिकारी कार्यालय (नागरिक) खोलने और संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने सिरमौर जिले के कोटा पाब, हलाहां, थोटा जाखल, उतरई, नाया पिंजौड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा इनके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की।
जिला लाहौल-स्पीति के केलांग पुलिस थाना के अन्तर्गत सरचू में स्थाई पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमंडल ने तम्बाकू उत्पादों पर रोड टैक्स को 4.50 रुपये प्रतिकिलो से बढ़ाकर 6.75 प्रतिकिलो करने का निर्णय लिया।

Thursday, December 12, 2024

हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति एवं तबादला आदेश किए जारी

(समाचार हिमाचल) 12 दिसम्बर 2024
हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जज बदले

हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति एवं तबादला आदेश जारी किए हैं। हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश के अनुसार विवेक को मुख्य न्यायाधीश फैमिली कोर्ट शिमला, हरीश शर्मा को जिला सत्र न्यायाधीश (लीव रिजर्व) हाईकोर्ट शिमला, अमित मंडल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू, हरमेश कुमार को किन्नौर, रमणीक शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सोलन, विवेक शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट शिमला नियुक्त किया गया है।
सिद्धार्थ सरपाल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी, सुभाष चंद्र भसीन को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाहन, नितिन मित्तल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट धर्मशाला, विक्रांत कौंडल को वरिष्ठ सिविल जज कुल्लू, संदीप सिंह सिहाग को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा से एसीजेएम शिमला नियुक्त किया गया है।
दिव्या ज्योति पटियाल को वरिष्ठ सिविल जज सोलन, निखिल अग्रवाल को वरिष्ठ सिविल जज चंबा, उच्च न्यायालय शिमला के केंद्रीय परियोजना समन्वयक हकीकत ढांडा को वरिष्ठ सिविल जज कांगड़ा में तैनाती दी गई है। वह आगामी आदेशों तक धर्मशाला में मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट कांगड़ा और ऊना का कार्यभार भी देखेंगे।
न्यायाधीश ठियोग अक्षी शर्मा को बिलासपुर में वरिष्ठ सिविल जज, हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम को वरिष्ठ सिविल जज लाहौल स्पीति एवं कुल्लू, नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला को सीजेएम ऊना, सिविल जज परवीन खडवाल को जेएमएफसी इंदौरा, सिविल जज टीना मल्होत्रा को जेएमएफसी-2 मंडी ट्रांसफर किया गया है।
वरुण को सिविल जज धर्मशाला, करम प्रताप सिंह को सिविल जज बंजार, प्रिया डोगरा को सिविल जज गोहर, ज्योति भाग चंदानी को सिविल जज शिमला, पारस आहूजा को सिविल जज ऊना, सुष्मिता शर्मा को सिविल जज शिमला, विकास ठाकुर को सिविल जज मंडी, अपूर्व राज को सिविल जज शिमला, हिमानी को सिविल जज अंब, राघव शर्मा को सिविल जज रोहडू और रिद्धि पत्रवाल को सिविल जज सरकाघाट और मनीषा गोयल को सीजेएम मंडी, निशांत वर्मा को उच्च न्यायालय शिमला बनाया गया है।
आभा चौहान, अजय कुमार, आकांक्षा डोगरा, विवेक कायथ को पदोन्नत किया गया। पदोन्नति पाने वाले जज अपनी वर्तमान जगह पर ही तैनात रहेंगे। अनुज बहल को एसीजेएम नादौन, प्रतीक गुप्ता को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में तैनाती दी गई है।
कनिका गुप्ता को एसीजेएम ठियोग, कुलदीप शर्मा को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर, उमेश वर्मा को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, गौरव चौधरी को एसीजेएम देहरा, सोनल शर्मा को एसीजेएम सोलन, दीपाली गंभीर को एसीजेएम नूरपुर, आर मिहल शर्मा को एसीजेएम सोलन, एकांश कपिल जेएमएफसी शिमला, विभूति बहुगुणा जेएमएफसी शिमला, डॉ. पार्थ जैन को सिविल जज चंबा, राहुल को सिविल जज मनाली, श्वेता नरूला को सिविल जज करसोग, सिविल जज युद्धवीर सिंह सरकाघाट को जेएमएफसी सरकाघाट तैनात किया है।


Wednesday, December 11, 2024

राजस्व कार्यों का हो पूर्ण पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण: डीसी हेमराज बैरवा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 11 दिसम्बर 2024

पारदर्शिता पूर्वक राजस्व कार्यों का निस्तारण करें अधिकारी:डीसी 

ज्वाली में विकास कार्यों व योजनाओं पर समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों में जांची व्यवस्थाएं, फील्ड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि अधिकारी राजस्व कार्यों का पूर्ण पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी कार्य योजना बनाकर मिशन मोड पर राजस्व कार्यों को निपटाएं ताकि आम जनता को कार्यालयों के अनावश्यक चकर न लगाना पड़े। 
बुधवार को ज्वाली उपमंडल में विभिन्न विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों तथा योजनाओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करें। 
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को गांवों में विकास कार्यों को बिना लेट लतीफी के निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की उपमंडल मे पीएम जीएसवाई चरण 3 के तहत विभिन्न सड़कों के उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता की दृष्टि से नियमित मोनिट्रिंग करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बाल विकास विभाग के आधिकारियों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने तथा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिये।
डीसी ने कहा कि ग्रामीण समृद्धि को अधिमान देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कृषि व बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि ज्वाली उपमंडल कांगड़ा जिले का एक कृषि समृद्ध क्षेत्र है। उन्होंने कृषि व बागवानी अधिकारियों को किसानों के खेतों में जा कर उनकी समस्याओं को जानने व किसानों का सही मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली।

उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों में जांची व्यवस्थाएं:

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडल के स्कूलों का औचक दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं का जायजा लिया। उन्होंने अध्यापकों तथा बच्चों से उन्हें आ रही परिशानियों बारे चर्चा की। 
उन्होंने बच्चों को दिया जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने शिक्षकों से सभी तरह के बच्चों को ध्यान में रख कर अपनी शिक्षण शैली में रचनात्मक बदलाव करने की अपील की।

फील्ड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण:

इसके उपरांत डीसी ने फील्ड में जाकर विभिन्न विभागों के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन तथा सिविल अस्पताल ज्वाली का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
उन्होंने 50 बिस्तर के प्रस्तावित अतिरिक्त ब्लॉक तथा ठंगर में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की साइट का दौरा भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इनके निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। 
इसके उपरांत उन्होंने नगरोटा सूरियां में पिछले वर्ष आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घरों का पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा लोगों को घर निर्माण में आ रही मुश्किलों बारे जानकारी ली।
इस दौरान एसपी अशोक रत्न, एसडीएम बचित्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जल शक्ति के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पत्रवाल, बागवानी उपनिदेशक डॉ कमल सिंह नेगी, डीएसपी बीरी सिंह, बीएमओ अमन दूआ, सीडीपीओ बलजीत, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।