![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEheiuAlK38p1dIXo5NBFbLN8VCho-2J1hidHmW6hKGxRxlrikRMmO4xrzOOYP1vPhF9VivLJMLksOH_vSkQZZr0E88kC9qpH4fsTiLAOO21S4j6R-iESXHzlmn4g1A0rLYg_7n1zLCfb7XSjgffi-PaA8015g0wpOg7cnPDabNsN1Uti6gSDtZxCypCBic9/w590-h640/APS.jpeg)
NAS (National Achievement Survey) परख एग्ज़ाम कक्षा नवमी का आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर (मठोली) में आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा-विभाग की तरफ़ से फ़ील्ड-इनविजिलेटर और आब्जर्बर नियुक्त किए गए थे। परीक्षा के दौरान ब्लॉक एलीमैंटरी एजुकेशन ऑफ़िसर ने भी परीक्षा-केंद्र का दौरा किया।
उन्होंने स्कूल का अपने स्तर पर कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों की 'एक परख' परीक्षा आयोजित करने के लिए भी सराहना की। जिसमें स्कूल द्वारा प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने का प्रावधान किया गया था।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने इस सारे एग्ज़ाम को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने में सहोयग के लिए सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया।
उन्होंने बतया कि 2021 में नैशनल-सर्वे में हिमाचल प्रदेश का पूरे भारत में 21वां स्थान था। बुधवार को हिमाचल सहित देश के सभी राज्यों में परख परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा-केंद्रों में किया गया। सर्वेक्षण का नतीजा आने वाले दिनों में मानव-संसाधन विकास मंत्रालय व शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा घोषित किया जाएगा।
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) तहसील नूरपुर ज़िला काँगड़ा (हि.प्र.) में नवमी कक्षा के अलावा जिन कक्षाओं की परख-परीक्षा स्कूल ने अपने स्तर पर आयोजित की और जिन छात्रों ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन सभी छात्रों को अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रधानाचार्य सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कक्षा नर्सरी से यू.के.जी. तक के ओरल में कक्षा नर्सरी से अक्षिता, अनाया, लक्ष, एल. के. जी.-ए से जिया, प्रांशी, एल. के. जी.-बी से अहाना, शौर्य, यू. के. जी.-ए से माईल, अव्यांश, यू. के. जी.- बी से वृज बाला, रुद्रांश, पहली से अजय, पूर्वी, तनवी, विवेक, दूसरी से लविश, नव्या, नेहल, तीसरी से सन्मय, चौथी-ए से अंजलि, चौथी-बी से पल्लवी व पैरेज, पाँचवीं से अनन्या, अरमान, दिशिता वे कनिका, छठी से सेजल, सातवीं से अवनी, आठवीं से नैतिक, नवमी से आशीष व दसवीं से वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल अध्यापकों कीर्ति, रूपाली, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आस्था, सिमरन, सरला, दीपिका, वन्दना, रीना, मधु, लीना, अदिति व राजेश ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment