आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज सांसद काँगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र व ठाकुर रणवीर सिह निक्का, विधायक विधानसभा क्षेत्र नूरपुर, ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे ज्योति प्रज्वलित कर की। इस से पूर्व स्कूल प्रवंधन ने मुख्यातिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कक्षा छठी की लडकियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के के विषय को लेकर एक शानदार नृत्य प्रस्तुत कर की तो वहीँ कक्षा एल. के. जी .- बी के बच्चों द्वारा वैलकम गाने पर नृत्य करके सभी दर्शकों का स्वागत किया गया।
उसके बाद नर्सरी, एल. के. जी. -ए, यू. के. जी. -ए, यू. के. जी. - बी के बच्चों द्वारा जंगल थीम, छोटा - भीम, बालीबुड डांस व स्कूल-ठीक और पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा राम आए, राजस्थानी - डांस पर बहुत ही सुंदर नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया।
कक्षा तीसरी के बच्चों ने स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, कक्षा चौथी -ए और बी की छात्राओं द्वारा भारत की बेटी, कक्षा चौथी - ए और बी के छात्रों द्वारा स्कूल नहीं जाना मैं और कब्बाली मैलोडी सांग पर बहुत ही मनमोहक नृत्य पेश कर खूब तारीफ बटोरी।
कक्षा दूसरी, तीसरी व पाँचवीं की छात्राओं ने मदर - थीम पर एक्ट करके वाहवाही लूट ली।
गुरु - शिष्य के अनूठे व भव्य नाटक रूपांतर में एकलव्य - द्रोणाचार्य एक्ट ने पंडाल में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया, वहीँ इस प्रस्तुति पर वन्स मोर वन्स मोर की मांग भी हुई।
कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने पहाडी गानों व नाटिए दाँ चस्का, देशभक्ति एक्ट व न्याय की देवी पर बहुत ही मनमोहक व भावुक कर देने वाली प्रस्तुतियां दे कर खूब तालियां बटोरीं।
नवमी व दसवीं कक्षा के बच्चों ने नशा एक बुराई नामक नाटक का रूपांतर करके नशे का दुष्प्रभाव किस तरह से आज की युवा पीढ़ी को नोच रहा है, पर प्रस्तुति पेश कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
नवमी व दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा व भंगडा़ डालकर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज और ठाकुर रणवीर सिह निक्का ने अपने अपने सम्बोधन में विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों को कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी व पढा़ई में भी अच्छा प्रदर्शन करने की हिदायत दी।
मार्च, 2024 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी मुख्यातिथि ने काफी सराहा। स्कूल के 30 छात्रों को 90% या इससे अधिक अंक लेने पर स्मृति-चिन्ह देकर नवाजा गया।
कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक - सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने मुख्यातिथि डा. राजीव भारद्वाज व ठाकुर रणवीर व निक्का जी को स्मृति - चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग व प्रारुप देनें में विद्यालय के अध्यापकों कीर्ति, रूपाली, नीकिता, अनुपमा, ललिता, सुमन, गुलशन, सुचेता, आस्था, सिमरन, सरला, दीपिका, वन्दना, रीना, मधु, लीना, अदिति व राजेश का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment