Monday, January 6, 2025

मेधावी छात्रों को जिला स्तरीय शिवरात्रि पर्व काठगढ़ में किया जायेगा सम्मानित: सुरिंदर शर्मा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 05 जनवरी 2025



प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (इंदौरा) द्वारा हिमाचल व पंजाब क्षेत्र के 16 केंद्रों पर आयोजित 'मेधाबी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता' सफलता पूर्वक संपन्न हो गई, जिसमे कक्षा पांचवी, दसवीं, तथा वाहरवीं के कुल 2180 बच्चों ने भाग लिया। 
प्रतियोगिता में सर्वाधिक नगरोटा सूरियां केंद्र में 268 बच्चों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के संचालन में विभिन्न केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र प्रभारी तथा इनविजीलेटएर के रूप में लगभग 90 अध्यापकों व स्टाफ के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। 
मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष चंद्र शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा व प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता संचालन हेतु समस्त अध्यापक वर्ग व अन्य स्टाफ द्वारा अपनी निशुल्क एवम बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि OMR सीट का निरीक्षण प्रदेश से बाहर करवाया जायेगा और 25 जनवरी से पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। उच्च श्रेणी में पास हुए बच्चों को तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि पर्व पर नगद राशि, परशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।




No comments:

Post a Comment