Sunday, January 26, 2025

नूरपुर: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समय

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 जनवरी 2025 
उपमंडल स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के परिसर में मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस,एनसीसी,एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व होमगार्ड की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सहायक निरीक्षक अरविंद ने किया।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस "स्वर्णिम भारत:विरासत और विकास" थीम के साथ मनाया जा रहा है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उज्जवल भविष्य की आशाओं को उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे संविधान के लागू होने का स्मरण है, इसी दिन भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा मिला तथा हमारे पूर्वजो ने एक ऐसे राज्य की कल्पना की थी जहाँ न्याय समानता और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि आज का दिन न केवल उन लोगों के संघर्षों को याद करने का है जिन्होंने भारत को आज़ाद करने के लिए प्रथम भूमिका निभाई बल्कि इस देश के निर्माण के लिए अपनी जिम्मेदारी को भी समझने का है।
गुरसिमर सिंह ने कहा कि हमारा सविंधान हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों का संरक्षक है, और यह सुनिश्चित करता है की सभी नागरिको को समान अवसर मिले, उनका सम्मान हो और देश में सामाजिक न्याय का वातावरण बना रहे।
उन्होंने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को शिक्षित होकर, कौशल विकसित करके और नई तकनीकों को अपनाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
एसडीएम ने इस अवसर पर सभी लोगों से गणतंत्र दिवस पर डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान के आदर्शों पर चलने और एक सशक्त,समृद्ध तथा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा देशभक्ति, हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा, सेव द अर्थ जैसी प्रस्तुतियों से काफी समां बांधा तथा खूब तालियां बटोरी। एसडीएम द्वारा इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम की धर्मपत्नी असुजा बेग, एएसपी धर्मपाल वर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चे, अभिभावक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment