राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 जनवरी 2025
26 जनवरी 2025 को जसूर प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अन्य निर्णयों के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में दैनिक जागरण के पत्रकार अश्वनी शर्मा को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया। वहीं ऋषि महाजन को प्रेस क्लब का उप-प्रधान नियुक्त किया गया, इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार राकेश भारती को प्रेस क्लब जसूर के आजीवन अध्यक्ष पद से नवाजा गया।
इस मौके पर जसूर प्रेस क्लब के नवनियुक्त प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि मैं सभी सदस्यों का आभारी हूँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
उन्होंने कहा मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके प्रेस क्लब को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए काम करूँगा। मेरा उद्देश्य प्रेस क्लब को एक मंच बनाना है जहाँ पत्रकार अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें और एक दूसरे की मदद कर सकें।
अश्वनी शर्मा ने कहा मैं प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने और पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए काम करूँगा।
No comments:
Post a Comment