Sunday, January 26, 2025

दैनिक जागरण के पत्रकार अश्वनी शर्मा जसूर प्रेस क्लब के प्रधान नियुक्त

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 जनवरी 2025 

26 जनवरी 2025 को जसूर प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अन्य निर्णयों के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में दैनिक जागरण के पत्रकार अश्वनी शर्मा को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का प्रधान नियुक्त किया गया। वहीं ऋषि महाजन को प्रेस क्लब का उप-प्रधान नियुक्त किया गया,  इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार राकेश भारती को प्रेस क्लब जसूर के आजीवन अध्यक्ष पद से नवाजा गया। 
इस मौके पर जसूर प्रेस क्लब के नवनियुक्त प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि मैं सभी सदस्यों का आभारी हूँ। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे पूरी तरह से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
उन्होंने कहा मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके प्रेस क्लब को मजबूत बनाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए काम करूँगा। मेरा उद्देश्य प्रेस क्लब को एक मंच बनाना है जहाँ पत्रकार अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर सकें और एक दूसरे की मदद कर सकें।
अश्वनी शर्मा ने कहा मैं प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने और पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए काम करूँगा।

नूरपुर: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुतियों से बच्चों ने बांधा समय

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 जनवरी 2025 
उपमंडल स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के परिसर में मनाया गया। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी गुरसिमर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस,एनसीसी,एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व होमगार्ड की टुकडियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सहायक निरीक्षक अरविंद ने किया।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस "स्वर्णिम भारत:विरासत और विकास" थीम के साथ मनाया जा रहा है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उज्जवल भविष्य की आशाओं को उजागर करेगा। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे संविधान के लागू होने का स्मरण है, इसी दिन भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य का दर्जा मिला तथा हमारे पूर्वजो ने एक ऐसे राज्य की कल्पना की थी जहाँ न्याय समानता और भाईचारा कायम रहे।
उन्होंने कहा कि आज का दिन न केवल उन लोगों के संघर्षों को याद करने का है जिन्होंने भारत को आज़ाद करने के लिए प्रथम भूमिका निभाई बल्कि इस देश के निर्माण के लिए अपनी जिम्मेदारी को भी समझने का है।
गुरसिमर सिंह ने कहा कि हमारा सविंधान हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और कानूनों का संरक्षक है, और यह सुनिश्चित करता है की सभी नागरिको को समान अवसर मिले, उनका सम्मान हो और देश में सामाजिक न्याय का वातावरण बना रहे।
उन्होंने कहा कि आज के युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को शिक्षित होकर, कौशल विकसित करके और नई तकनीकों को अपनाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
एसडीएम ने इस अवसर पर सभी लोगों से गणतंत्र दिवस पर डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा देश को दिए गए संविधान के आदर्शों पर चलने और एक सशक्त,समृद्ध तथा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा देशभक्ति, हिमाचली नाटी, पंजाबी गिद्दा, सेव द अर्थ जैसी प्रस्तुतियों से काफी समां बांधा तथा खूब तालियां बटोरी। एसडीएम द्वारा इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम की धर्मपत्नी असुजा बेग, एएसपी धर्मपाल वर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, बच्चे, अभिभावक तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sunday, January 19, 2025

अजय महाजन के दिल में अपने लोगों के लिए वही दर्द जो सत महाजन के दिल में था: सुखविंद्र सिंह सुक्खू

समाचार हिमाचल: 19 जनवरी 2025

पूर्व भाजपा सरकार ने संसाधन जुटाने को कुछ नहीं किया, सुधार का कर रहे विरोधः मुख्यमंत्री
हेल्थ सर्विस और मेडिकल कॉलेज काडर होगा अलग-अलगः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के नूरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आर्या राजकीय स्नातक महाविद्यालय नूरपुर के लिए पांच करोड़ रुपये, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल को आरम्भ करने के लिए तीन करोड़ रुपये, वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए दो करोड़ रुपये, नूरपुर में सड़कों के रख-रखाव के लिए दो करोड़ रुपये और जसूर-कटाहल सड़क के लिए दो करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने नूरपुर में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया और कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नशा माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक अभियान आरम्भ किए हैं तथा इस अभियान के तहत नशा तस्करों की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। 
उन्होंने कहा कि नशा माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम को राज्य में लागू किया है, जो कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में लगातार शामिल अपराधियों को हिरासत में लेने में सक्षम बनाता है, जिससे सार्वजनिक हितों की रक्षा होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार, वर्तमान सरकार पर 75 हजार करोड़ रुपये का ऋण तथा कर्मचारियों की देनदारियों के 10 हजार करोड़ रुपये का बोझ छोड़ कर गई है। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेश में लोगों को गुणात्मक सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है। भाजपा ने संसाधन जुटाने के लिए कुछ नहीं किया और वह सुधार का विरोध कर रहे हैं, जबकि जनता राज्य सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए प्रयास कर रही है। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में सही समय पर बीमारी की पहचान के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध नहीं थीं। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और बड़े अस्पतालों में अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि लोगों को प्रदेश के भीतर से विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ सर्विस निदेशालय और मेडिकल कॉलेज का काडर अलग-अलग किया जाएगा।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्ष, 2023 में आपदा के दौरान राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से एक घर बनता है, जिसे दोबारा बनाना आसान नहीं होता, इसलिए मैंने अधिकारियों को घर के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में प्रभावितों की मुआवजा राशि को बढ़ाकर सात लाख रुपये करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्ष में वर्तमान राज्य सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया। इसमें से 18 हजार करोड़ रुपये पहले से लिए ऋण और ब्याज लौटाने पर व्यय किए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वित्तीय सुधार ला रही है और प्रदेश के लोगों को सुविधाएं देने वाली संस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है। राज्य सरकार ने दक्ष प्रयासों से पिछले वर्ष 2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया जबकि इस वर्ष 2400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित की उम्मीद है। 
उन्होंने कहा कि पिछली डबल ईंजन की सरकार ने सभी सुविधाओं का स्तर निम्नस्तर पर पहुंचा दिया और चुनावी लाभ के लिए साधन सम्पन्न लोगों को भी सब्सिडी का लाभ दे दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संपन्न लोगों को सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं, मजदूरों, किसानों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश की संपदा पर सभी वर्गों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्राकृतिक खेती के साथ-साथ दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। गाय का दूध 45 रुपये तथा भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है।
पूर्व मंत्री सत महाजन को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह प्रदेश अध्यक्ष थे तो मैं युवा कांग्रेस का अध्यक्ष था। आज अजय महाजन के दिल में अपने लोगों के लिए वही दर्द है जो सत महाजन के दिल में था। लेकिन चुनाव हारने का नुकसान उस विधानसभा क्षेत्र को होता है।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री का नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया और कहा कि पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जन कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के छह हजार अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रुप में अपनाया है और पहली बार उन्हें देश के भ्रमण के लिए हवाई जहाज से भेजा और उन्हें थ्री स्टार होटल में ठहराने की व्यवस्था की। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बहुत जोश है और वह प्रगति के लिए एक नई दिशा दे रहे हैं।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक मलेंद्र राजन, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, कांग्रेस नेता कर्ण पठानिया, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने नूरपुर को दी 30.85 करोड़ रुपये की 7 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

समाचार हिमाचल: 19 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान आज नूरपुर विधानसभा क्षेत्र को 30.85 करोड़ रुपये की सात विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दीं। उन्होंने 13.07 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं के लोकार्पण और 17.78 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखीं।
मुख्यमंत्री 7.82 करोड़ रुपये की लागत से बने दरड़ नाला-डमोह संपर्क मार्ग तथा दो पुलों का लोकार्पण किया तथा 2.05 करोड़ रुपये की लागत से बने जिला फोरेंसिक यूनिट का उदघाटन किया। उन्होंने 2.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खज्जियां हार सम्पर्क मार्ग तथा 36.66 लाख रुपयेे से बने विद्युत विभाग के उपमंडलीय भवन का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री नूरपुर के जाच्छ में 13.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कंडवाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन तथा 86.83 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गरेली खड्ड पुल की आधारशिला रखी तथा भूमि पूजन किया।

Monday, January 6, 2025

मेधावी छात्रों को जिला स्तरीय शिवरात्रि पर्व काठगढ़ में किया जायेगा सम्मानित: सुरिंदर शर्मा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 05 जनवरी 2025



प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (इंदौरा) द्वारा हिमाचल व पंजाब क्षेत्र के 16 केंद्रों पर आयोजित 'मेधाबी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता' सफलता पूर्वक संपन्न हो गई, जिसमे कक्षा पांचवी, दसवीं, तथा वाहरवीं के कुल 2180 बच्चों ने भाग लिया। 
प्रतियोगिता में सर्वाधिक नगरोटा सूरियां केंद्र में 268 बच्चों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के संचालन में विभिन्न केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र प्रभारी तथा इनविजीलेटएर के रूप में लगभग 90 अध्यापकों व स्टाफ के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। 
मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष चंद्र शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा व प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने मेधावी छात्र वृत्ति प्रतियोगिता संचालन हेतु समस्त अध्यापक वर्ग व अन्य स्टाफ द्वारा अपनी निशुल्क एवम बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि OMR सीट का निरीक्षण प्रदेश से बाहर करवाया जायेगा और 25 जनवरी से पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। उच्च श्रेणी में पास हुए बच्चों को तीन दिवसीय जिला स्तरीय शिवरात्रि पर्व पर नगद राशि, परशस्ति पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।