राकेश शर्मा: जसूर: 09.06.2019
वैसे तो हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित भदरोया में नशे की ओवरडोस से युवाओं की मौत कोई नया मामला नहीं है लेकिन अभी हाल ही में नशे के कारण दो युवाओं की मौत के मामले को लेकर लोग नशे के खिलाफ एकजुट होने शुरू हो गए हैं। इसी के चलते शनिवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें शेत्र में हो रहे नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई और ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस मुहीम से जुड़ने का आहवान किया गया।
इस मौके पर इन्दौरा, डमटाल, नूरपुर, जसूर, पठानकोट, काठगढ़ ओर इसके आसपास क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैंकडा़ें स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में हो रहे चिट्टे के अवैध कारोबार को लेकर अपना रोष प्रकट किया।
जनसभा में जिला परिषद सदस्य देविंदर मनकोटिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अपनी भूमिका निभाने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगो को साथ लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा और प्रशासन ओर पुलिस विभाग के साथ मिलकर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
वही मौका पर पहुंचे डीएसपी साहिल अरोड़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनता नशे के खिलाफ एकजुट हो रही है जिसके लिए जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन अपनी कार्रवाई करता रहता है लेकिन जनता का साथ हो तो भद्रोया ओर छन्नी बेली गाँव ही नही बल्कि पूरे राज्य से चिट्टे का कारोबार करने वाले लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे। वहीं डीएसपी महोदय ने कहा कि एक व्हाट्सएप ग्रुप का गठन किया जाएगा जिसमे नशे के खिलाफ कमेटी के सदस्य आसानी से सूचनाओं को आदान प्रदान कर सकें।
इस अवस्रर पर जिला परिषद सदस्य देविन्दर मनकोटिया, जिला परिषद सदस्य उदय सिंह पठानिया, एमसी मामून योग राज, प्रधान भलेटा पंचायत विक्रम सिंह छुन्ना, मनजीत लम्बददार सहित अनेक गणमान्य भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment