राकेश शर्मा: जसूर: 19.06.2019
कहते हैं ईमानदारी एक ईश्वरीय गुण हैं, यह जिसके अंदर होता है उस व्यक्ति का जीवन बड़ा ही सुखमय होता है। ईमानदार होने पर, जीवन में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ता हैं लेकिन ईमानदार व्यक्ति को सफलता और सुख दोनों ही मिलते है। ईमानदार व्यक्ति लाखों में एक होते हैं। ईमानदारी की ताजा मिसाल रे निवासी पवन कुमार ने पैसों से भरा पर्स उसके मालिक को वापिस कर पेश की है। बुधवार को माच्छी भवन निवासी हैप्पी कुमार का पर्स घर से जसूर आते समय रास्ते में कही गिर गया। जो कि सब्जी मंडी जसूर में पल्लेदारी का कार्य करने वाले पवन कुमार को मिला। पर्स में लगभग 6 हजार 500 रूपये की राशी, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस के अतिरिक्त अन्य जरूरी कागजात थे। पवन कुमार ने लाईसैंस पर दिये गए पते के आधार पर पर्स के असली मालिक को ढूंढ कर पर्स उसे वापिस कर दिया। हैप्पी कुमार ने पवन कुमार का आभार व्यक्त किया। हैप्पी कुमार ने ईनाम के तौर पर पवन कुमार को कुछ पैसे देने चाहे लेकिन पवन कुमार ने मना कर दिया। पवन कुमार की हर ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
No comments:
Post a Comment