राकेश शर्मा: जसूर: 09.06.2019
उपमंडल नूरपुर के गांव सुखार भराणा के संजीव कुमार ने भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट हो कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। कुल पासआउट युवाओं में संजीव का ओवरआल रैंक 7 रहा। संजीव के पिता केवल सिंह मिस्त्री का काम करते हैं जवकि माता उषा देवी गृहणी हैं। सजीव का छोटा भाई राकेश अभी नौकरी की तलाश कर रहा है। संजीव कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय उच्च पाठशाला सुखार तथा जमा 2 तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब से की। देश सेवा का जज्वा लिए संजीव कुमार 2010 में 8 डोगरा में सिपाई भर्ती हुए। संजीव का कहना है कि वहां उन्हे पता चला कि अगर वे मेहनत करते हैं तो सेना में आफिसर भी बन सकते हैं। जिसके चलते उन्होने अपने आगे की पढ़ाई भी साथ में जारी रखी। यह संजीव की कड़ी मेहनत का नतीजा ही है जो वे भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट हो कर आफिसर वने हैं। संजीव ने अपनी इस कामयावी का श्रेय अपने परिजनों तथा गुरूजनों को दिया है।
congrats
ReplyDelete