Tuesday, May 31, 2022

नूरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया खज्जन तथा नागनी में

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मई 2022 

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज मंगलवार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत खज्जन तथा नागनी में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुन कर अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले साढ़े चार बर्षों से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े आम जनमानस के कल्याण तथा आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
वन मंत्री ने कहा कि समाज के गरीब, वंचित तथा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की हैं जिनमें गृहणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल है जिनसे समाज के गरीब लोगों का कल्याण सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि उन तक इन योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली बोर्ड के एसडीओ शंकर दयाल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चौधरी, खज्जन पंचायत के उपप्रधान रोहित पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Thursday, May 26, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

(हिमाचलविज़िट) 26 मई 2022
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को मंजूरी प्रदान की गई। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार तथा महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त प्रयासों से चलाई जाएगी। इस योजना के माध्यम से विभिन्न हितधारकों का अभिसरण कर गहन हस्तक्षेपों द्वारा माताओं और बच्चों के पोषण स्तर में महत्त्वपूर्ण सुधार की परिकल्पना की गई है। राज्य सरकार ने सप्त स्तम्भ दृष्टिकोण के माध्यम से इस प्रयास को साकार करने के लिए नीति आयोग के साथ व्यापक परामर्श किया है। इसके घटकों में दस्त का शीघ्र पता लगाना और इसका उपचार, पहचान किए गए उच्च जोखिम समूहों की सघन निगरानी और देखभाल, विशेष एसएनपी-उच्च जोखिम वाले बच्चों के लिए प्रोटीन युक्त भोजन और बेहतर भोजन पद्धतियां अपनाना, बच्चों और किशोरियों में एनीमिया के लिए विभिन्न हस्तक्षेप, उच्च जोखिम वाले गर्भधारण विशेष रूप से उच्च रक्तचाप और एनीमिया, कुपोषित बच्चों का उपचार और अनुवर्ती कार्यवाही तथा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के लिए रणनीतियां शामिल हैं। इस योजना का बजट 65 करोड़ रुपये है। यह दस्त, निमोनिया और एनीमिया जैसी बीमारियों का मुकाबला कर बचपन में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए मील पत्थर साबित होगी।
यह जन आन्दोलन के रूप में केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, इसमें हितधारक बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के स्वास्थ्य के लिए योजना बनाने, कार्यान्वित करने और निगरानी के लिए शामिल किया जाएगा। इस योजना से हिमाचल प्रदेश एनएफएचएस-5 मानकों में समयबद्ध तरीके से सुधार करने में सक्षम होगा।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की राज्य के भीतर चलने वाली (इंट्रा स्टेट) साधारण बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत रियायत देने का निर्णय लिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने चम्बा में 15 अप्रैल, 2022 को हिमाचल दिवस के अवसर पर घोषणा की थी।
मंत्रिमंडल ने 360 नई बसें/अन्य परिवहन वाहन खरीदनेे के लिए 160 करोड़ रुपये का सावधि ऋण लेने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के पक्ष में सरकारी गारंटी प्रदान करने का अनुमोदन किया। इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी।
मंत्रिमंडल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 1 मई, 2022 से निःशुल्क घरेलू जलापूर्ति सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन देने के समय दिए जाने वाले रिफिल के अतिरिक्त दो निःशुल्क गैस सिलैण्डर उपलब्ध करवाने को अनुमति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार की नियमित महिला कर्मचारियों को 12 सप्ताह तक दतक ग्रहण अवकाश प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग के पटवार वृत्तों में कार्यरत अंशकालीक कर्मचारियों को वर्तमान में दिए जाने वाले मानदेय को 4100 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने राजस्व विभाग में लम्बरदारों के मानदेय को मौजूदा 2300 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने एक अप्रैल, 2022 से मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत कार्यरत कुक एवं सहायिकाओं के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह वृद्धि करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 20,650 से अधिक कुक एवं सहायिकाएं लाभान्वित होंगी।
बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत अशंकालिक जलवाहकों के मानदेय मेें एक अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 900 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया। इससे 581 जलवाहक लाभान्वित होंगे। मंत्रिमण्डल ने एसएमसी के अन्तर्गत नियुक्त सभी श्रेणियों के अध्यापकों के मानदेय में एक अप्रैल, 2022 से प्रतिमाह 1000 रुपये की वृद्धि का निर्णय लिया गया, जिससे प्रदेश के 2477 एसएमसी अध्यापक लाभान्वित होंगे। बैठक में शिक्षा विभाग के सुचारू संचालन के लिए अधीक्षक, ग्रेड-1 के 66 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मरीजों की सुविधा के लिए ऑप्रेशन थियेटर सहायकों के 177 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में पशु पालन विभाग में अनुबन्ध आधार पर सीधी भर्ती/बैचवाइज भर्ती के माध्यम से वैटनरी अधिकारियों के 100 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत अनुबन्ध/आउटर्सोस आधार पर विभिन्न श्रेणियों के 130 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में प्री-प्राईमरी (नर्सरी) के बच्चों को स्कूल वर्दी के दो सैट प्रदान करने को मंजूरी प्रदान की गई। इसके लिए प्रतिवर्ष 200 रुपये सिलाई की राशि भी दी जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति निगम लिमिटेड की मौजूदा वन टाईम सेटलमेंट योजना को एक वर्ष की अवधि का विस्तार देने को स्वीकृति प्रदान की तथा 2.83 करोड़ रुपये के मार्जन मनी लोन और ब्याज को माफ करने का निर्णय लिया। इससे 11133 लाभार्थियों को लाभ पहुंचेगा।
बैठक में शिमला जिले के नारी सेवा केन्द्र मशोबरा में सफाई कर्मचारी के एक पद के अलावा अनुबन्ध आधार पर चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) का एक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित हिमाचल प्रदेश बाल/बालिका आश्रमों, राज्य/जिला बाल संरक्षण इकाईयों तथा राज्य दत्तक संसाधन एंजेंसी/बाल संरक्षण सेवा कार्यक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन/मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि करने को स्वीकृति प्रदान की। इससे इन संस्थानों में कार्यरत 247 कर्मचारी लाभान्वित होगें।
बैठक में मण्डी जिले में उप-तहसील डैहर के अन्तर्गत पटवार वृत भटवारा से अलग कर नया पटवार वृत ध्वाल बनाने को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने ऊना जिले की ऊना तहसील में पटवार वृत बातूही और पनोह का पुनर्गठन कर नया पटवार वृत तयोदी बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मण्डी जिला की चच्योट तहसील में पटवार वृत सरोआ को विभाजित कर नया पटवार वृत तांदी बनाने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिले में बोहाना, दिहार और धनेट से अलग कर नया पटवार वृत क्यारियां बनाने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले की तहसील नगरोटा बगवां में मौजा पथियार में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम कार्यशाला निर्माण के लिए 99 वर्ष की अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को 0-01-16 हेक्टेयर भूमि लीज आधार पर देने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने राज्य/जिला उपभोक्ता आयोग के मीडियेेशन सैल में विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों के सृजन एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने जिला चम्बा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्करू तथा मलाल में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने और विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खावलेच के बेकर में नई राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुह मंजवार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरिमोलग में विज्ञान कक्षाएं और जिला मण्डी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जहल में नॉन-मेडिकल की कक्षाएं आरम्भ करने तथा चार पदों को सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में राजकीय डिग्री महाविद्यालय खोलने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। शिक्षा विभाग में कार्यरत भाषा अध्यापकों को टीजीटी (हिन्दी) के रूप में मनोनित करने को भी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मरीजों की सुविधा के लिए मौजूदा बिस्तर क्षमता को बढ़ाकर 270 से 300 बिस्तर करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के केंद्र प्रायोजित योजनाओं के घटकों को लागू करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने को अपनी मंजूरी दी। इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को विकसित करने में मदद मिलेगी। राज्य में जमीनी स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों और सेवा वितरण को एकीकृत करके भविष्य में महामारी से संबंधित आश्यकताओं को पूरा करना है।
कुल्लू जिले में बंशा पशु औषधालय को किसानों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने व तीन पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की। इससे 8 पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री आरोग्य पशुधन योजना के अन्तर्गत खोले गए 286 पशु औषधालयों को नियमित पशु औषधालयों में परिवर्तित करने के अतिरिक्त ग्राम पंचायत पशु चिकित्सा सहायकों के 286 पदों को अनुबंध के आधार पर पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट के रूप मेें परिवर्तित करने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सहकारी समितियों के कामकाज में शिक्षित युवाओं विशेष रूप से परामर्श सहयोग और प्रारंभिक स्थिरता अनुदान प्रदान करने के लिए राज्य में युवा सहकार कोष योजना शुरू करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस योजना के तहत युवा सहकार कोष के अन्तर्गत पात्र किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को प्रशिक्षण और सामुदायिक मोबलाईजेशन के लिए अधिकतम 25 हजार रुपये, एफपीओ प्रबंधन लागत पहले दो वर्ष में 2 लाख रुपये और दोगुनी इक्विटी अनुदान के बराबर सीड मनी अधिकतम 15 लाख रुपये तक है।
मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिला के सुजानपुर में जल शक्ति मंडल खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र के कांगू में नया जल शक्ति उप मंडल, जल शक्ति उप मंडल सुंदरनगर के अन्तर्गत चुरड़ में जल शक्ति अनुभाग और जल शक्ति उप मंडल निहरी के तहत चौकी में एक नया जल शक्ति अनुभाग खोलने और आवश्यक पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति मण्डल क्वार के तहत डोडरा में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने का निर्णय लिया। बैठक में जिला सोलन के जल शक्ति मण्डल अर्की के तहत कुनिहार में नया जल शक्ति उप-मण्डल खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के चार पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जल शक्ति मण्डल बिलासपुर के तहत कुठेड़ा में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के जल शक्ति उप-मण्डल सैंज के तहत बलघार में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सिरमौर के जल शक्ति उप-मण्डल हरिपुरधार के तहत गत्ताधार में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने सहित आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुर में जल शक्ति मण्डल खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला कांगड़ा के जल शक्ति मण्डल पालमपुर के तहत बनूरी में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने का निर्णय भी लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के आयुर्वेदिक फार्मास्यूटीकल विज्ञान महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर में अनुबन्ध आधार पर फार्मास्यूटिक्स तथा फार्माकॉगनोसी लैक्चरर के दो पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव झामाच में नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के शिलाई तहसील के शहीद कल्याण सिंह मेमोरियल एवं सांस्कृतिक मेला हल्ला को जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला कुल्लू की तहसील भुंतर में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बजौरा में लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कमरों के निर्माण को मंजूरी दी।
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला के सुपर स्पेशलिटी खण्ड चमयाणा में लोक निर्माण विभाग के दो नए अनुभाग (सिविल एवं विद्युत) खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने राज्य में सड़क परिवहन वाहनों के सभी पहलुओं को विनियमित करने के लिए परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण का गठन करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल, पंजाहल व बर्मा पपरी में विज्ञान कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रमबाग में वाणिज्य कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में वाणिज्य एवं गणित कक्षाएं आरम्भ करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुहक, द्रंग व धटी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को मंजूरी दी।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त निर्माण गतिविधियों के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया।
बैठक में जिला मण्डी के ग्राम पंचायत झलैड़ के बिहानी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पशु औषधालय धमान्दरी को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। बैठक में जिला चम्बा के दूर-दराज क्षेत्र लडवा में लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने का निर्णय लिया।

भड़वार में बागवानी विकास हेतु महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 मई 2022
शिविर बारे जानकारी देते हुए एसएमएस डॉ हितेंद्र पटियाल ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को बागवानी विकास परियोजना के माध्यम से चेक डैम के प्रारूप और उसके द्वारा किसानों को सिंचाई, पौधे लगाना व पानी के संरक्षण के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के विभागीय शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस वर्षा ऋतु में परियोजना के माध्यम से बागवानी विभाग द्वारा लगभग 6000 फल के पौधे भडवार में लगाए जायेंगे। शिवर में ग्रामीण बैंक भडवार के प्रबंधक सुनील ने समूह के लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर विषय वद विषेशज्ञ उद्यान डॉ हितेंद्र पटियाल, विश्व बैंक प्रायोजित बागवानी विकास परियोजना के जिला समन्वय डॉ विवेक गर्ग, बागवानी विकास अधिकारी डॉ रूपाली डोगरा, बागवानी प्रसार अधिकारी मनोहर लाल, पंचायत उप प्रधान शिव देव, फैसिलिटेटर उमेश व महिला मंडल प्रधान रमना देवी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

Sunday, May 22, 2022

जसूर: परिवर्तन रैली में नूरपुर के दोनों दिग्गजों पर निक्का ने किये जम कर प्रहार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2022 
रणवीर सिंह निक्का की परिवर्तन रैली नूरपुर में क्या परिवर्तन लाती है यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन जिस तरह का जन सैलाव निक्का की जसूर रैली में उमड़ा था उसे देख कर नूरपुर दिग्गज नेताओं की दोनों की नींद उड़ना तय है। जैसा कि कहा जाता है 5 साल तेरे और 5 साल मेरे उस पर भी विराम लग सकता है। जितने लोग पंडाल में मौजूद थे लगभग उतने ही लोग पंडाल के बाहर कुछ धूप में तो कुछ जहाँ छाँव उधर ही बैठे हुए थे। 
रैली में निक्का ने अपने सम्बोधन में पक्ष और विपक्ष दोनों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए आपसे वोट मांग रहा हूँ। और अगर आप इस वार मुझे विधायक बनाते हैं तो मैं प्रण करता हूँ कि विधायक के नाते मुझे जो भी वेतन मिलेगा उसका एक भी पैसा मैं अपने या अपने परिवार पर खर्च नहीं करूँगा। वल्कि उसका दो गुना अपनी नेक कमाई का उसमे डाल कर गरीवों की सहायता के लिए लगाऊंगा, गरीवों के पक्के मकान बनाने में मदद करूँगा।
निक्का ने जहाँ नूरपुर के हॉस्पिटल की दशा सुधारने की बात की वहीँ उन्होंने नूरपुर को सरकारी नर्सिंग कॉलेज देने की बात भी कही ताकि कम पैसों में भी गरीब घर की कन्यायें घर के करीब नर्सिंग कर सकें। निक्का ने नूरपुर के कालेज को व्यापारियों की हित में स्थानांतरित नहीं करने की बात की तो वहीँ निक्का ने बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने का भी वायदा किया। 
उन्होंने कहा कि अगर सरकारी नौकरी नहीं भी मिलती तो इसके लिए प्राइवेट सेक्टर में नूरपुर के युवाओं को नौकरी दिलवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। वहीँ उन्होंने रास्ते पक्के करवाने का भी वायदा किया।
निक्का ने कहा कि नूरपुर में कोई भी घर बिना पानी के नहीं रहना चाहिए, इसके लिए उन्होंने और उनकी पूरी युवा टीम ने 15 टैंकरों की व्यवस्था कर रखी है। जहाँ पानी की समस्या है वो उनसे सम्पर्क करें। वहीँ उन्होंने कहा अगर वे विधायक बनते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर पानी की समस्या का समाधान करेंगे।


Saturday, May 21, 2022

आधुनिक स्कूल, जसूर में वाॅलीबाल व रस्सा-कस्सी के रोचक मुकाबले

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2022 
शनिवार को आधुनिक स्कूल, जसूर (मठोली) में कक्षा नवमी व दसवीं के स्कूल के सीनियर वर्ग में लड़कों व लड़कियों के लिए इन्टर-हाऊस वाॅलीबाल व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाॅलीबाल के सेमीफाईनल मैच में जीनियस हाऊस के छात्रों ने मैक्रोमाइन्ड हाऊस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। वहीँ दूसरे सेमीफाईनल मैच में ब्रीलिएंट हाऊस ने एक्सीलैन्ट हाऊस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल मैच में ब्रीलिएंट हाऊस के छात्रों दिग्विजय, अथर्व, सूर्यांश, प्रणव, शुभ व भुवन ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीनियस हाऊस को तीन सेटों में 2-1 से हराया। प्रतिभावान खेल के लिए भुवन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेन्ट चुना गया।
वहीं लडकियों के रस्सा - कस्सी के मुकाबले में पहले सेमीफाईनल मुकाबले में जीनियस हाऊस की छात्राओं ने एक्सीलैन्ट हाऊस कि  छात्राओं को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाईनल मैच में ब्रीलिएन्ट हाऊस की  छात्राओं ने मैक्रोमाइन्ड हाऊस को हराकर फाईनल में जगह बनाई।

लडकियों की रस्सा - कस्सी का फाईनल मैच बहुत ही रोमांच भरा रहा। जिसमें तीन सेट करवाए ग​ए। जीनियस हाऊस की छात्राओं कृतिका, अन्शिका, राशि, कविता, खुश्बू, निहारिका, पलक, कनिष्का, शिफाली व महक ने 2-1 से ब्रीलिएन्ट हाऊस को हराया ।
फाईनल में रस्सा - कस्सी व वाॅलीबाल में विजेता खिलाडियों को स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बधाई दी व सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।

उप-मंडलीय अधिकारी इन्दौरा सोमिल गौतम को किया सम्मानित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 मई 2022 
इन्दौरा के उप-मंडलीय अधिकारी सोमिल गौतम के स्थानांतरण पर विदाई देते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इन्दौरा ने उनको सम्मानित किया। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इन्दौरा के खंड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने सोमिल गौतम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीँ इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी द्वारा Covid 19 महामारी के दौरान विभिन्न प्रकार की सेवाएं देने वाले प्राथमिक अध्यापक साथियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Tuesday, May 17, 2022

जानिये: भलूण में किन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा राकेश पठानिया ने

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 17 मई 2022 
सभी क्षेत्रों का एक समान और संतुलित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: राकेश पठानिया
वन मंत्री ने भलून पंचायत में सुनी जनसमस्याएं
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया आज मंगलवार को भलून पंचायत में लोगों से रूबरू हुए । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में समूचे प्रदेश में एक समान तथा संतुलित विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हितों और क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर योजनाएं तैयार कर जनता को समर्पित की जा रही हैं।
वन मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनका अधिकांश परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में पात्र लोगों तक प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि हर पात्र परिवार को लाभ मिल सके।
राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्यों ने क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर जो परिवार उज्जवला योजना से छूट चुके थे, उन्हें राज्य सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनैक्शन और चूल्हे उपलब्ध करवाए हैं। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष पूर्ण होने पर हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के समयबद्ध निपटारे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, बीडीओ श्याम सिंह, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम देवी, ज़िला परिषद सदस्य अर्पणा देवी, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अमित डोगरा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति कुमारी, उपप्रधान संदेश रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Wednesday, May 11, 2022

नूरपुर के भड़वार में राकेश पठानिया का जनसंवाद: अधिकतर शिकायतों का मौके पर निपटारा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 11 मई 2022 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया बुधवार को अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की भड़वार पंचायत के तहत भड़वार, भरनोली तथा मुआड़ी गांव में लोगों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की अधिकारिओं से जानकारी ली।
वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भड़वार पंचायत में ही 5 करोड़ रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। जबकि बिजली तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो ट्रांसफॉर्मर तथा 2 ओवरहेड वाटर टैंक बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है । किसानों-बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पंचायतों में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है।
खेल मंत्री ने बताया कि नूरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारिओं को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरिन्द्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंदर सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, रेंज ऑफिसर शशि पॉल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष केवल सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान अरुण, उपप्रधान शिवदेव सिंह (गुच्छु), कोटपलाहडी पंचायत के प्रधान जय चंद, खेल पंचायत के उपप्रधान बलवान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Tuesday, May 10, 2022

HP PWD Recruitment 2022: 8वीं पास के लिए निकली 5000 रिक्तियां

 


कुल पद : 5000

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 45 वर्ष
फीस:
कोई फीस नहीं है।

नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत विकसित होगा कोटला का प्रसिद्ध और प्राचीन बगलामुखी मंदिर, कोटला में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा

(हिमाचलविज़िट) 10 मई 2022 
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 69.44 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए
नई मंजिलें नई राहें योजना के तहत विकसित होगा बगलामुखी मंदिर परिसरः जय राम ठाकुर
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने एवं कोटला क्षेत्र के लिए नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मंगलवार को कोटला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, जोल में नया स्वास्थ्य उप-केंद्र खोलने, जंगल, सियूनी, सालदा और भटोली पंचायतों के लिए नए पटवार वृत्त और कोटला के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कोटला में नया राजकीय महाविद्यालय खोलने, भाली और सोल्दा में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने, त्रिलोकपुर और अमनी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने, भाली और थेडू में नए आयुर्वेद औषधालय खोलने और विभिन्न मानकों को पूरा करने के पश्चात राजकीय उच्च पाठशाला हरनोट व नन्हर को स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने संबंधित विभागों को सभी प्रक्रियाएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटला में प्रसिद्ध और प्राचीन बगलामुखी मंदिर परिसर को नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा घाटी मेें आने वाले पर्यटकों के लिए यह धार्मिक पर्यटन गंतव्य साबित होगा। उन्होंने ईसीएचएस भवन के निर्माण के संबंध में औपचारिकताएं पूरी करने के भी निर्देश दिए, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों पूर्व सैनिकों को लाभ होगा।
जय राम ठाकुर ने वन अधिकारियों को कोटला में 1998 से बंद वन प्रशिक्षण केंद्र के उपयोग के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने पटियार में पशु औषधालय भवन के निर्माण, सियूनी और भाली पंचायतों में व्यायामशालाओं के निर्माण के लिए बजट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर हेड ब्रिज के निर्माण का मामला रेलवे के समक्ष उठाया जाएगा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 69.44 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। उन्होंने कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र में 4.42 करोड़ रुपये से कोटला-सोला-सियूनी सड़क के उन्नयन, 3.21 करोड़ रुपये से धामिन-वाहिन सड़क के उन्नयन, वुहाल नाले पर 3.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, 4.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाडा-चिचाड-भाली सड़क और विल्पुर नाले पर पुल तथा बारी भनियारी में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी की चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विकास की गति निरंतर चलती रहे। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय लोगों के सक्रिय सहयोग, विभिन्न विभागों के समन्वय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर उठाए गए कदमों को जाता है, जिसके परिणामस्वरूप देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।
जय राम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की और जरूरतमंद लोगों को लाखों मास्क, सेनिटाइजर, फूड किट इत्यादि निःशुल्क प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस संकटकाल के दौरान कुछ भी नहीं किया और इस संवेदनशील मामले पर राजनीति करने में व्यस्त रहे। मुख्यमंत्री ने 50 लाख से अधिक कपड़े के मास्क तैयार कर लोगों को प्रदान करने के लिए महिला मोर्चा के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान राज्य में 50 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं। करोना वायरस की प्रथम लहर के दौरान राज्य में सिर्फ 30 वेंटिलेटर थे, जबकि आज प्रदेश में 1050 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने की आयु सीमा 80 वर्ष थी। वर्तमान सरकार ने अपने मंत्रिमण्डल की प्रथम बैठक में इसे घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। उन्होंने उज्ज्वला, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा और मुख्यमंत्री शगुन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभों की भी जानकारी दी। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।
इससे पूर्व, ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का स्वागत करते हुए ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित करने और 11 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, पूर्व सांसद कृपाल परमार, विधायक रीता धीमान, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज, सामान्य उद्योग निगम के अध्यक्ष मनोहर धीमान, राज्य लघु बचत बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया, पूर्व मंत्री हरबंस राणा, जिला भाजपा के अध्यक्ष रमेश राणा, राज्य ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष योग राज मेहरा, मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षा मधुबाला, राज्य भाजपा कार्यकारी समिति के सदस्य राकेश बाजवा और प्रदीप शर्मा, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज्वालामुखी विस क्षेत्र में किये करोड़ों रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्धघाटन

(हिमाचलविज़िट) 10 मई 2022 
ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और मझीन में जल शक्ति विभाग का उप-मण्डल खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के भडोली कटियारा में लगभग 105 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
ज्वालामुखी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल और मझीन में जल शक्ति विभाग का उप-मण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मन्दिर न्यास के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज खोलने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और कुशल नेतृत्व में न केवल देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए समय पर निर्णय लिए, बल्कि इस घातक वायरस के खिलाफ स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को विकास के मामले में उचित महत्व मिले तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो किसी न किसी कारण से विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस ने हमेशा अपनी पार्टी का विकास तथा गरीबों और दलितों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की गई, वहीं वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी योजनाएं समाज के लगभग सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रदेश में हो रहे विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न पैरा वर्करों के मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में भी 50 रुपये प्रति दिन की वृद्धि की गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
मुख्यमंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत एक बच्ची के माता-पिता को पौधा भी भेंट किया।
जय राम ठाकुर ने भरोली में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह, ज्वालामुखी में 3.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुस्तक वितरण केंद्र एवं अतिथि गृह, ज्वालामुखी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 95 लाख रुपये की लागत से निर्मित पांच कमरों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लागरू में 88 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन, 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लागरू से टल्ली सड़क, 1.69 करोड़ रुपये की लागत से बलार्डू से अधवानी मार्ग के उन्नयन कार्य, 5.05 करोड़ रुपये की लागत से कुटियारा से त्रियम्बू सड़क के उन्नयन, 3.21 करोड़ रुपये की लागत से सुरानी से बग्गी सड़क के उन्नयन, 5.28 करोड़ रुपये की लागत से अघर से कोहलरी सड़क के उन्नयन, 7.69 करोड़ रुपये की लागत से कथोग से अधे-दी-हट्टियां वाया सीहोपैन नगरोटा लालवाड़ा सड़क के उन्नयन और 3.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिल्ह से गगरूही वाया डैरेन जंगल सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर ज्वालामुखी में विद्युत मंडल का भी उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र की लगभग 68 पंचायतों के 1.84 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने 55 लाख रुपये से निर्मित होने वाले वन विश्राम गृह जौरू ताल (अम्ब पथियार), तहसील खुंडियां में 17.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न जल संसाधन विभाग की वितरण व्यवस्था के सुधार कार्य, तहसील खुंडियां में 5.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना सिल्ह, जलापूर्ति योजना खुंडियां, जलापूर्ति योजना घरना और जखनाल के तहत कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने, 36.32 करोड़ रुपये की लागत से ज्वालामुखी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लगरू में 1.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोगशाला, 2.42 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली समलेटर से कोके वाया काई सड़क, 6.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सम्पर्क सड़क लंघा लेहासे वाया रोपे से मुंडल और 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय भवन घल्लौर का शिलान्यास किया।
ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि आज प्रदेश का नेतृत्व एक साधारण और ईमानदार मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जो विकास के मामले में हिमाचल प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने राज्य में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में पचास प्रतिशत रियायत देने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए शुरू की गई कई योजनाएं उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा किए जा रहे झूठे वायदों और बड़े-बड़े दावों के प्रति लोगों को आगाह भी किया। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बंटा हुआ घर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में 250 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, जिला भाजपा अध्यक्ष और एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा सांस्कृितक प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक करनैल राणा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Sunday, May 8, 2022

नूरपुर की खेल पंचायत में बोले राकेश पठानिया: जानिए क्या है उनकी प्राथमिक्ता

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 08 मई 2022   
हर घर और खेत तक पानी पहुंचाना मुख्य लक्ष्य : राकेश पठानिया
किसानों-बागवानों की आर्थिक समृद्वि सरकार की उच्च प्राथमिकता......
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि हर घर को नल से जल और खेत तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। यह उदगार उन्होंने आज रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की खेल पंचायत के चरनाली गांव में 39 लाख रुपए की लागत से बनाए गए चेक डैम तथा सौर सिंचाई योजना, 10 लाख रुपए से बनाये गए सम्पर्क मार्ग की सौगात जनता को देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इसके बाद सम्मा गांव में साढ़े सात लाख रुपए से निर्मित सम्मा से डूग तथा मट्ट गांव में 6 लाख रुपए की लागत के संपर्क मार्ग का भी स्थानीय लोगों को तोहफा दिया।
इससे पहले, उन्होंने सुल्याली पंचायत के रलेह गांव में 9 लाख 30 हज़ार रुपए से बनने वाले 25 हज़ार क्षमता के ओवरहेड पेयजल टैंक का भी भूमि पूजन किया।
उन्होंने बताया कि चरनाली में चेक डैम के बनने से इस पंचायत के 20 किसानों-बागवानों की साढ़े 12 हेक्टेयर भूमि को सारा साल सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि संपर्क मार्ग के बनने से तीस परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कृषि, वन, ग्रामीण विकास तथा अन्य विभागों द्वारा पंचायतों में चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है। जिन पर लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि चेक डैम निर्माण से जल संरक्षण के साथ-साथ लोगों को सारा साल सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त कृषि, बागवानी योग्य भूमि व उत्पादन में बढ़ोतरी, हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी व पशुओं को हरा चारा, मत्स्य पालन, पर्यावरण सरंक्षण के अलावा किसानों-बागवानों की आय में भी वृद्धि होगी।
वन मंत्री ने फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई परियोजना पर बोलते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस नहर के बनने से क्षेत्र में जहां खुशहाली व आर्थिक समृद्धि आएगी वहीं आने वाली पीढ़ियां भी इस परियोजना को याद रखेंगी।

वन मंत्री ने अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आज खेल पंचायत के सम्मा, खेल तथा मट्ट में भी लोगों की समस्याओं का सुना तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने नदियों में घटते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने बेहतर सुनहरे कल के लिये जल का सरंक्षण, संवर्धन और उसका दक्ष प्रबंधन करना जरूरी है। उन्होंने लोगों से कहा कि पानी के सरंक्षण के प्रति सजग और संवेदनशील बनना बेहद जरूरी है। जिसके लिए न केवल हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाना जरूरी है, बल्कि जल संचय के प्रति मिलजुल कर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने पर करोड़ों रुपए के कार्य जारी हैं।
इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, डीएफओ सुमन ओहरी,कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राहुल कटोच,उपमंडलीय भू- सरंक्षण अधिकारी डॉ शैलेश पॉल सूद, कृषक विकास संघ के प्रधान बलवान चंद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा,जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ शंकर दयाल,भाजपा एससी मोर्चा महामंत्री कमलेश कुमारी, ग्राम पंचायत सुल्याली के प्रधान सुनील कुमार (बबलू), बार्ड सदस्य देसराज, कुलदीप, खेल पंचायत के उपप्रधान बलवान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Saturday, May 7, 2022

हर वर्ग के कल्याण के लिए सेवा और समर्पित भाव से कार्य कर रही है प्रदेश सरकार: राकेश पठानिया


वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पुंदर पंचायत के तहत मनकोट, धार सुतयारा, डमीन, भेड़ खड्ड तथा कुल्याणा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना तथा विकास कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन योजनाओं से लाभ लेकर सरकार के प्रयासों और संकल्पों को साकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सवा चार साल के कार्यकाल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आय सीमा की बंदिश को समाप्त करते हुए वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया है, वहीं इसके तहत मिलने वाली राशि में भी समय-समय पर बढ़ोतरी की है।
  
\उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में पिछले सवा चार वर्षों के दौरान हिमाचल गृहिणी योजना के तहत 68 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ज़िला में 25 हज़ार गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 125 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई माह से बिजली का कोई बिल नहीं भरना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल भी नहीं चुकाना पड़ेगा।
\
श्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सुगम एवं 5 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु सरकार ने हिमकेयर योजना प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमकेयर योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाई है।
\ \
उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त गरीब व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना के माध्यम से 3 हजार रूपये प्रतिमाह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं।
वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर हैं।

उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कहा।
उन्होंने इस मौके पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भीष्म गर्मी को ध्यान में रखते हुए जल शक्ति तथा विद्युत विभाग के अधिकारिओं को पेयजल और बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए।
एसडीएम अनिल भारद्वाज,डीएफओ सुमन ओहरी,बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य प्रवीण कुमारी,भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक,एसटी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य अश्वनी शर्मा ,पूर्व प्रधान देवराज कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।