Thursday, May 26, 2022

भड़वार में बागवानी विकास हेतु महिला सशक्तिकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 मई 2022
शिविर बारे जानकारी देते हुए एसएमएस डॉ हितेंद्र पटियाल ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को बागवानी विकास परियोजना के माध्यम से चेक डैम के प्रारूप और उसके द्वारा किसानों को सिंचाई, पौधे लगाना व पानी के संरक्षण के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के विभागीय शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस वर्षा ऋतु में परियोजना के माध्यम से बागवानी विभाग द्वारा लगभग 6000 फल के पौधे भडवार में लगाए जायेंगे। शिवर में ग्रामीण बैंक भडवार के प्रबंधक सुनील ने समूह के लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य बैंक की योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर विषय वद विषेशज्ञ उद्यान डॉ हितेंद्र पटियाल, विश्व बैंक प्रायोजित बागवानी विकास परियोजना के जिला समन्वय डॉ विवेक गर्ग, बागवानी विकास अधिकारी डॉ रूपाली डोगरा, बागवानी प्रसार अधिकारी मनोहर लाल, पंचायत उप प्रधान शिव देव, फैसिलिटेटर उमेश व महिला मंडल प्रधान रमना देवी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment