Wednesday, May 11, 2022

नूरपुर के भड़वार में राकेश पठानिया का जनसंवाद: अधिकतर शिकायतों का मौके पर निपटारा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 11 मई 2022 
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया बुधवार को अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की भड़वार पंचायत के तहत भड़वार, भरनोली तथा मुआड़ी गांव में लोगों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की अधिकारिओं से जानकारी ली।
वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भड़वार पंचायत में ही 5 करोड़ रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है। जबकि बिजली तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो ट्रांसफॉर्मर तथा 2 ओवरहेड वाटर टैंक बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है । किसानों-बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पंचायतों में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है।
खेल मंत्री ने बताया कि नूरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारिओं को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, एएसपी सुरिन्द्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंदर सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सिंह, रेंज ऑफिसर शशि पॉल, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष केवल सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान अरुण, उपप्रधान शिवदेव सिंह (गुच्छु), कोटपलाहडी पंचायत के प्रधान जय चंद, खेल पंचायत के उपप्रधान बलवान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment