सभी क्षेत्रों का एक समान और संतुलित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: राकेश पठानिया
वन मंत्री ने भलून पंचायत में सुनी जनसमस्याएं
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया आज मंगलवार को भलून पंचायत में लोगों से रूबरू हुए । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में समूचे प्रदेश में एक समान तथा संतुलित विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हितों और क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर योजनाएं तैयार कर जनता को समर्पित की जा रही हैं।
वन मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं जिनका अधिकांश परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में पात्र लोगों तक प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि हर पात्र परिवार को लाभ मिल सके।
राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी करोड़ों की लागत से हो रहे विकास कार्यों ने क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अंदर जो परिवार उज्जवला योजना से छूट चुके थे, उन्हें राज्य सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनैक्शन और चूल्हे उपलब्ध करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 60 वर्ष पूर्ण होने पर हर व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष के समयबद्ध निपटारे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, बीडीओ श्याम सिंह, बीडीसी अध्यक्ष कुसुम देवी, ज़िला परिषद सदस्य अर्पणा देवी, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अमित डोगरा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी चंदेल, स्थानीय पंचायत प्रधान ज्योति कुमारी, उपप्रधान संदेश रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment