शनिवार को आधुनिक स्कूल, जसूर (मठोली) में कक्षा नवमी व दसवीं के स्कूल के सीनियर वर्ग में लड़कों व लड़कियों के लिए इन्टर-हाऊस वाॅलीबाल व रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाॅलीबाल के सेमीफाईनल मैच में जीनियस हाऊस के छात्रों ने मैक्रोमाइन्ड हाऊस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। वहीँ दूसरे सेमीफाईनल मैच में ब्रीलिएंट हाऊस ने एक्सीलैन्ट हाऊस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल मैच में ब्रीलिएंट हाऊस के छात्रों दिग्विजय, अथर्व, सूर्यांश, प्रणव, शुभ व भुवन ने बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीनियस हाऊस को तीन सेटों में 2-1 से हराया। प्रतिभावान खेल के लिए भुवन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेन्ट चुना गया।
वहीं लडकियों के रस्सा - कस्सी के मुकाबले में पहले सेमीफाईनल मुकाबले में जीनियस हाऊस की छात्राओं ने एक्सीलैन्ट हाऊस कि छात्राओं को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाईनल मैच में ब्रीलिएन्ट हाऊस की छात्राओं ने मैक्रोमाइन्ड हाऊस को हराकर फाईनल में जगह बनाई।
लडकियों की रस्सा - कस्सी का फाईनल मैच बहुत ही रोमांच भरा रहा। जिसमें तीन सेट करवाए गए। जीनियस हाऊस की छात्राओं कृतिका, अन्शिका, राशि, कविता, खुश्बू, निहारिका, पलक, कनिष्का, शिफाली व महक ने 2-1 से ब्रीलिएन्ट हाऊस को हराया ।
फाईनल में रस्सा - कस्सी व वाॅलीबाल में विजेता खिलाडियों को स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बधाई दी व सभी छात्रों को पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment