रणवीर सिंह निक्का की परिवर्तन रैली नूरपुर में क्या परिवर्तन लाती है यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन जिस तरह का जन सैलाव निक्का की जसूर रैली में उमड़ा था उसे देख कर नूरपुर दिग्गज नेताओं की दोनों की नींद उड़ना तय है। जैसा कि कहा जाता है 5 साल तेरे और 5 साल मेरे उस पर भी विराम लग सकता है। जितने लोग पंडाल में मौजूद थे लगभग उतने ही लोग पंडाल के बाहर कुछ धूप में तो कुछ जहाँ छाँव उधर ही बैठे हुए थे।
रैली में निक्का ने अपने सम्बोधन में पक्ष और विपक्ष दोनों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए आपसे वोट मांग रहा हूँ। और अगर आप इस वार मुझे विधायक बनाते हैं तो मैं प्रण करता हूँ कि विधायक के नाते मुझे जो भी वेतन मिलेगा उसका एक भी पैसा मैं अपने या अपने परिवार पर खर्च नहीं करूँगा। वल्कि उसका दो गुना अपनी नेक कमाई का उसमे डाल कर गरीवों की सहायता के लिए लगाऊंगा, गरीवों के पक्के मकान बनाने में मदद करूँगा।
निक्का ने जहाँ नूरपुर के हॉस्पिटल की दशा सुधारने की बात की वहीँ उन्होंने नूरपुर को सरकारी नर्सिंग कॉलेज देने की बात भी कही ताकि कम पैसों में भी गरीब घर की कन्यायें घर के करीब नर्सिंग कर सकें। निक्का ने नूरपुर के कालेज को व्यापारियों की हित में स्थानांतरित नहीं करने की बात की तो वहीँ निक्का ने बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने का भी वायदा किया।
उन्होंने कहा कि अगर सरकारी नौकरी नहीं भी मिलती तो इसके लिए प्राइवेट सेक्टर में नूरपुर के युवाओं को नौकरी दिलवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। वहीँ उन्होंने रास्ते पक्के करवाने का भी वायदा किया।
निक्का ने कहा कि नूरपुर में कोई भी घर बिना पानी के नहीं रहना चाहिए, इसके लिए उन्होंने और उनकी पूरी युवा टीम ने 15 टैंकरों की व्यवस्था कर रखी है। जहाँ पानी की समस्या है वो उनसे सम्पर्क करें। वहीँ उन्होंने कहा अगर वे विधायक बनते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर पानी की समस्या का समाधान करेंगे।
No comments:
Post a Comment