Friday, November 11, 2022

आशा: जागरूक मतदाता इस बार मतदान में शत प्रतिशत भाग लेकर करेंगे स्थापित नया कीर्तिमान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)

एसडीएम ने मतदाताओं से की शतप्रतिशत मतदान करने की अपील:
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने विस क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस यानी 12 नवंबर को विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपने क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के लिए चुनाव में अपने वोट की ताक़त से अपनी पसंद के उम्मीदवार तथा सरकार के चयन का अवसर मिलता है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये प्रशासन द्वारा सभी इन्तजाम किये गए हैं। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर महिलाओं और युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिये निडर, निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अपने वोट की गोपनीयता बनाए रखें।
उन्होंने महिला मंडल, युवक मंडल, सामाजिक संगठनों, एनजीओ से अपना वोट ड़ालने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी पोलिंग बूथ तक लाने में अपना सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नूरपूर क्षेत्र के जागरूक मतदाता इस बार मतदान में शत प्रतिशत भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

Thursday, November 10, 2022

117 पोलिंग पार्टियाँ अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 10 नवंबर: 2022
2 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों के पास:
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी इंतजाम पूरे:
विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बताया कि नूरपुर विस क्षेत्र की 117 पोलिंग पार्टियों को आज वीरवार को चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिये निगम की स्पेशल बसों द्वारा रवाना कर दिया गया है जो सभी सुरक्षित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने बताया कि 24-सदवां तथा 75-सैनिक रेस्ट हाउस मतदान केंद्र का समस्त संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खान-पान, पेयजल तथा शौचालय आदि जैसी सभी जरूरी सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी (तहसीलदार) संदीप कुमार निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Saturday, November 5, 2022

🔴हिमाचल: आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन


आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का शनिवार सुबह निधन हो गया। किन्नौर के कल्पा निवासी श्याम सरन नेगी 106 साल के थे। उन्होंने रात 2 बजे अपने घर पर आखिरी सांस ली। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नेगी ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने की इच्छा जताई थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण 2 नवंबर को उनके घर पर ही पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करवाया गया।
श्याम शरण नेगी जी का जन्म एक जुलाई 1917 को हुआ था। 106 साल की उम्र में न‍िधन से पहले उन्होंने हिमाचल चुनाव में वोट डाला। उन्होंने पहली बार जब वोट किया था, तब वह 33 साल के थे। तब से लेकर मृत्यु से पहले तक उन्होंने कभी भी अपना वोट बेकार नहीं किया। उन्होंने पहली बार वह 1951 में वोटिंग का हिस्सा बने थे।

🔴Yogi Adityanath Live.. | Jawali, Himachal Pradesh

Thursday, November 3, 2022

किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज

 किसके सिर सजेगा हिमाचल का ताज 

ABVP नूरपुर इकाई का किया गया गठन अभिषेक इकाई अध्यक्ष व अदिति पठानिया बने इकाई सचिव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नूरपुर द्वारा  सत्र 2022-23 के लिए नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष अभिषेक व इकाई सचिव की जिमेदारी अदिति पठानिया को दी गई। तानिया, अंशिका ठाकुर, अंकित शर्मा, ललित ठाकुर व अविनाश कटोच को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।  
इकाई सचिव के पद के लिए तमन्ना पल्लवी,  अंशिता, अनिल कुमार तथा महक व रोहित पठानिया को दी गई एस एफ डी प्रमुख के पद के लिए  मनीषा एसएफएस से प्रमुख के पद के लिए अनु, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के पद के लिए प्रेरणा, रक्तदान प्रमुख के पद पर हर्ष, एनसीसी प्रमुख अंजलि,  एन एस एस प्रमुख नेहा, खेल प्रमुख विशाल, मीडिया प्रमुख प्रशांत, सोशल मीडिया प्रमुख मीनाक्षी, आरटीआई प्रमुख पलक, छात्र उद्घोष प्रमुख रिया, ऐसे विभिन्न दायित्व की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई। 
नूरपुर महाविद्यालय की सत्र 2022 की नव कार्यकारिणी गठन में विशेष रुप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार जी व नगर विस्तारक पम्मी ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 



नूरपुर में लग रही ओपीएस (OPS) की मेहंदी

राकेश शर्मा (जसूर) 03 नवंबर 2022
विधान सभा क्षेत्र नूरपुर में जबरदस्त चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन लगातार नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अजय महाजन का लुभावनात्मक प्रचार चर्चा में है जिसमें हर नुक्कड़ सभा में महिलाएं पुरानी पेंशन योजना को दुबारा बहाल करने के हक में और अजय महाजन को समर्थन देते हुए मेंहदी लगवा रही हैं। मेंहदी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) बहाली और "जय अजय तय अजय" का नारा दिया जा रहा है। 
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के पूर्व ओपीएस मेंहदी और लोकनृत्य की टीम अजय महाजन के विचार लोगों तक पहुंचा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस स्कीम) को दुबारा लागू करने के साथ साथ महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि देने के फैसले भी महिलाओं के बीच समर्थन की बड़ी वजह बन रहा है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत ठेहड़ और हटली में नुक्कड़ सभा में अनेकों महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ ओ पी एस मेंहदी लगवाई गई। इसी के साथ साथ लोकनृत्य के द्वारा भी अजय महाजन का पूरा समर्थन दिखा। नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि ओपीएस मेंहदी एवं लोकनृत्य एक अनूठा चुनाव प्रचार है जिससे सभी और हर्ष और उल्लास का माहौल बनता जा रहा है।
पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करना कांग्रेस की 10 गारंटियों में से एक है। अन्य महत्वपूर्ण गारंटियों में महिलाओं को प्रति माह 1500 की प्रोत्साहन राशि, 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार एवं 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड शामिल है। वहीँ लोहरपुरा पंचायत से अनेक परिवारों ने भाजपा का साथ छोड़ अजय महाजन को अपना समर्थन दिया।

Tuesday, November 1, 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव: नूरपुर में पहले दिन 31 मतदाताओं ने किया मतदान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 नवंबर 2022 

बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलट से मतदान करने की प्रक्रिया आज से शुरू
पहले दिन 31 मतदाताओं ने पूरी गोपनीयता से घर से किया मतदान 
हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान करने की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता के साथ आज से शुरू हुई।
निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलट से वोटिंग के तहत 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष रूप से डाक मतपत्रों से वोट करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र मतदाताओं के लिए सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से पोस्टल बैलट का विकल्प चुनने के लिए फार्म -12डी भेजे गए थे। विधानसभा क्षेत्र के 146 पात्र वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मत करने के विकल्प को चुना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में यह समस्त प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट से वोटिंग के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। जिसमें दो मतदान अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, बूथ लेवल ऑफिसर सहित पुलिस जवान तथा वीडियोग्राफर शामिल हैं। सम्बंधित मतदाता द्वारा वोटिंग कक्ष के भीतर पूरी गोपनीयता के साथ वोट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन 31 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ घर से वोटिंग की है।

ITBP Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास...

इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस(ITBP) ने कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों पर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना को पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कुल पद: 293
ज़रूरी तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 नवम्बर 2022
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
\