Tuesday, August 27, 2024

भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ नूरपुर का राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाल) 26 अगस्त 2024


श्री बृजराज स्वामी का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने की शोभा यात्रा की अगुवाई

कांगड़ा ज़िला के नूरपुर का दो दिवसीय राज्य स्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। चौगान मैदान से श्री बृजराज स्वामी मंदिर तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई उपायुक्त हेमराज बैरवा ने की। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में कृष्ण भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न मंदिर कमेटियों द्वारा झांकियां भी निकाली गईं। इस दौरान बैंडबाजे के अतिरिक्त विशेष ढोलियों की टीमों ने शोभायात्रा को चार चांद लगाए।


इसके पश्चात, उपायुक्त ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शिरकत की।
उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


एसडीएम गुरसिमर सिंह ने मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्री बृजराज स्वामी मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है और यहाँ मनाये जा रहे राज्यस्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में आकर प्रभु के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात हैI उन्होंने कहा कि यह पर्व भगवान श्री कृष्ण को संमर्पित है, जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए हमें गीता का संदेश दिया। उन्होंने सभी कृष्ण भक्तों से आग्रह किया कि वे इस पवित्र अवसर को धूमधाम से मनाएं और समाज में भाईचारा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा दें।


राज्य स्तरीय जन्माष्टमी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्कूल के बच्चों, जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं। वहीं पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण तथा राष्ट्रीय मंचो पर प्रस्तुति देने वाले हिमाचल पुलिस बैंड "हार्मोनी ऑफ पाइंस" ने भी खूब समां बाँधा।
भगवान श्री बृजराज स्वामी का आशीर्वाद लेने उमड़ा जनसैलाब
ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह तड़के से ही लोग अपनी बारी के लिए कतारों में लग गए। जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश तथा अन्य राज्यों से ठाकुर जी के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने अपने भजनों व जयकारों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। मेले में झूलों और विभिन्न स्टॉल्स और आकर्षणों ने भी भीड़ को अपनी और खींचा और हर किसी ने उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम में एसपी अशोक रत्न, एसडीएम गुरसिमर सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी असूजा बेगरा,एएसपी धर्म चंद वर्मा,डीएसपी विशाल वर्मा,जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी,तहसीलदार राधिका,नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा,वन निगम के निदेशक योगेश महाजन,प्रशासन के अन्य अधिकारी,श्री बृजराम स्वामी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Saturday, August 24, 2024

मिस्ड काल दे कर बनें भाजपा के सदस्य

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 23 अगस्त 2024

भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर की जिला स्तरीय कार्यशाला "सदस्यता अभियान, 2024"  शनिवार को  जिला कार्यालय भलेटा (जसूर) में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश राणा क़ी अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अथिति के तौर पर काँगड़ा चम्बा प्रभारी व पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार, इस अभियान के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, पूर्व मंत्री राकेश पठानियां, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, सदस्य्ता अभियान प्रदेश सह संजोजक राजेश ठाकुर, जिला महामंत्री राजेश काका व कुलदीप डोगरा आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे। 
कार्यशाला में जिलाध्यक्ष ने बतया कि संगठनात्मक जिला नूरपुर में लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं को मिस्ड कॉल 8800002024 या नमो एप के माध्यम से सदस्य बनाया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि हर बूथ से 200 सदस्य और हर विधानसभा से कम से कम 25 हजार सदस्य बनाये जाएंगे और यह अभियान 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। सदस्यता अभियान के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमित शर्मा ने सदस्य्ता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दिये गये नम्बर पर मिस्ड कॉल देने से एक यूनिक मेंबरशिप नंबर के साथ सदस्य्ता फार्म का लिंक मोबाइल पर आ जाएगा, उस लिंक को खोलने पर एक फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरकर उसे सबमिट करना है। इसके बाद एक व्यक्तिगत सदस्य्ता कार्ड बन जायगा और फार्म भरने वाला भाजपा का प्राथमिक सदस्य बन जाएगा। 
वहीं मुख्य अथिति पूर्व मंत्री व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने सभी कार्यकर्त्ता का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 30 अगस्त को सभी भाजपा सदस्यों क़ी सदस्य्ता समाप्त हो जाएगी और 1 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को प्रथम सदस्य बना कर सदस्यता अभियान क़ी नए सिरे से शुरुआत क़ी जायगी। उन्होंने कहा कि कोई भी मिस्ड कॉल या फार्म भर कर भाजपा का सदस्य बन सकता है। 
जिला स्तरीय कार्यशाला में भाजपा प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी,  जिला मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री एवं प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक, मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला सदस्यता टोली एवं मण्डल सदस्यता टोली के सदस्य, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला आईटी सेल, मण्डलों के आई टी सैल, सोशल मीडिया संयोजक व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे। 

Tuesday, August 20, 2024

जानिए: किस प्रकार उगाई गेहूं तथा मक्की को खरीदा जाएगा 40 तथा 30 रुपए प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 20 अगस्त 2024 

जरोट में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक दिवसीय सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित:
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के साथ किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार किसानों से प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं को 40 रुपए प्रति किलो जबकि मक्की को 30 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
कृषि मंत्री आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के जरोट में कृषि विभाग तथा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के संयुक्त तत्वावधान में किसानों के लिए प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक दिवसीय सामूहिक संवेदीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि आधुनिक समय में रसायनों के अधिक प्रयोग से रसायनों का अंश उत्पादों में अधिक मात्रा में आने लगा है, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए प्राकृतिक खेती कम लागत वाला एक बेहतर विकल्प है।
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों की आर्थिकी को संबल प्रदान करने के लिए प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के जरिये किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि उपकरण मुहैया करवा कर उन्हें प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि खेती की इस तकनीक को अपनाने से कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ लागत मूल्य में भी कमी आती है।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार किसानों के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने के साथ प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि तथा पशुपालन संबद्ध गतिविधियां हैं। उन्होंने कहा कि बिना पशुधन के प्राकृतिक खेती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गाय तथा भैंस की खरीद के लिए अनुदान देने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भैंस तथा गाय के दूध खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि कर इसे 55 और 45 रुपए प्रति किलो किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 200 रेफ्रिजरेटर मिल्क वैन खरीदने जा रही है ताकि किसानों से उनके घरद्वार के नजदीक दूध एकत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है। इन वाहनों के जरिये किसानों व एकत्रीकरण केंद्रों से दूध प्रसंस्करण संयंत्रों तक दूध ले जाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत 7487 हेक्टेयर भूमि पर 40842 किसानों द्वारा रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्वाली में कुल 2499 किसानों द्वारा 534 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती के प्रति प्रेरित करने तथा खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के साथ किसान की मासिक आमदनी 25 हजार रुपए करने के लिए प्रदेश सरकार कई किसान हितैषी फैंसले ले रही है।
इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ आरके भारद्वाज ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती के फायदे बताए।उन्होंने बताया कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती द्रव्य उत्पादन हेतु प्लास्टिक ड्रम पर 75 प्रतिशत या अधिकतम 750 रूपये प्रति ड्रम के हिसाब से 3 ड्रम खरीदने पर अनुदान दिया जाता है। इसी तरह, गौशाला फर्श निर्माण पर 80 प्रतिशत या अधिकतम 8000 रुपये का अनुदान दिया जाता है।उन्होंने बताया कि देसी गाय की खरीद पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 25000 रुपये अनुदान दिया जाता हैै। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती से जुड़ने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से फायदा उठाने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक राहुल कटोच ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने से किसानों के समय की बचत के साथ उनकी जमीन बंजर होने से भी बचती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से किसानों की आमदनी में भी इज़ाफ़ा हो रहा है।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती से तैयार मिलेट्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने 300 से अधिक किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किये।
इससे पहले, आत्मा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ आरके भारद्वाज ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा आरके भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि डॉ राहुल कटोच, परियोजना उपनिदेशक आत्मा डॉ विशाखा पॉल, बीडीओ श्याम सिंह, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर एसएमएस (कृषि) ज्योति रैणा, राज्य महिला कांग्रेस कमेटी सचिव नमिता मैहरा, जनरल सेक्रेटरी जिला कांग्रेस कमेटी डॉ गुलशन, जिला आत्मा सलाहकार समिति की सदस्य सुषमा चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, पूर्व प्रधान सोमराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय पंचायतों के किसान उपस्थित रहे।

Thursday, August 15, 2024

जल शक्ति मंडल नूरपुर में भरे जाएंगे 17 पद


जल शक्ति विभाग के जल शक्ति मंडल नूरपुर में विभिन्न वर्गों से संबंधित 17 पद भरे जाएंगे जिनमें पैरा पंप ऑपरेटर के 6 पद, पैरा फिटर के 3 पद तथा मल्टीपर्पज वर्कर के 8 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने आवेदन विभागीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद बलोरिया ने जानकारी दी कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पैरा पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र अनिवार्य है। मल्टीपर्पज वर्कर के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर आवेदन जमा करना अनिवार्य है, देरी से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Saturday, August 10, 2024

🔴ABVP गंगथ: विशाल ठाकुर नगर अध्यक्ष व नवदीप जी चुने गए नगरमंत्री



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गगंथ नगर इकाई का विस्तार किया गया। जिसमें विशाल ठाकुर को सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में विकाश रहे व विशेष उपस्थिति जिला संगठन मंत्री नूरपुर अभिषेक राणा रहे। 
इसी के साथ साथ नगर उपाध्यक्ष परदीप, श्लामु व नगर सह मंत्री साहिल, राहुल , विकाश को चुना गया। साथ ही नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अखिल और अमित बने।
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही समाजहित में कार्य करता आ रहा है। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना भी तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन ने जो विश्वास उनपर जताया है उस पर वह खरे उतरेंगे व संगठन विस्तार के लिए कार्य करेंगे।
कार्यकारिणी गठन में विशेष रूप से जिला संगठन मंत्री अभिषेक राणा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद संगठन केवल महाविद्यालय परिसर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि सर्वव्यापी होकर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रही है बल्कि समाज में युवाओं की क्या भूमिका है इस पर विशेष जोर विद्यार्थी परिषद दे रहा है। आज पूरे भारतवर्ष में विभिन्न सामाजिक कार्यों में विद्यार्थी परिषद संगठन अपना योगदान दे रहा है और बढ़-चढ़कर आगे आ रहा है।

Friday, August 9, 2024

🔴नूरपुर: विकासार्थ विद्यार्थी ने लगाए 500 पौधे



विकासार्थ विद्यार्थी जिला नूरपुर द्वारा नूरपुर (गेहीं लगोड़ )में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सभ्य लोहटिया, विशिष्ट अतिथि पंचायत उप प्रधान कर्म चंद एवं मुख्य रूप से अनूप सिंह उपस्थित रहे।
विकासार्थ विद्यार्थी हर वर्ष पौधारोपण अभियान का आयोजन करती है, इस बार नूरपुर के स्थित गही लगोड़ में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें नूरपुर विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



मुख्य अतिथि सभ्य लोहटिया जी ने कहा वर्तमान समय प्राकृति के साथ हो रहे दोहन को बचाने का समय है। पिछले कई सालों से हम देखते हैं कि बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश में किस तरह से प्राकृति तबाही मचा रही है, इसके पीछे का कारण मनुष्य खुद है। जो प्रकृति का दोहन शोषण कर रही है, अंधाधुन पेड़ काटे जा रहे हैं। लेकिन विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम द्वारा हर साल प्रताप को बचाने के लिए इस तरह के अभियान निरंतर करती रहती है जो कि अपने आप में सराहनीय कदम है।
सभ्य लोहटिया जी ने कहा की आम जनमानस को भी इस तरह की संस्थाओं के साथ मिलकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

Thursday, August 8, 2024

माफ़ी मांगो नहीं तो आंदोलन के लिए रहो तैयार


वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाविद्यालय प्राचार्य न सिर्फ महाविद्यालय में अपनी मनमानी कर रहे हैं बल्कि इस प्रकार की हरकतें करके सरकार के प्रति अपनी बफादारी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकें। इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन कपूर ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य को जब विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल महाविद्यालय की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गया तो महाविद्यालय प्राचार्य ने ज्ञापन तक लेने से मना कर दिया।
इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन कपूर ने कहा कि इंदौरा महाविद्यालय के प्राचार्य सरकार के इशारों पर नाच कर काम कर रहे हैं जिसका विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई पुरजोर विरोध करती है।
इकाई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि यदि महाविद्यालय प्राचार्य को महाविद्यालय की माँगो से संबंधित ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय की माँगो से अवगत करवाने का प्रयास कर रही थी। परंतु उन पर सत्ता का ऐसा भूत सवार है कि उन्होंने छात्रों की मांगों को सनना लाजमी नहीं समझा। उन्होंने कहा की यदि प्राचार्य को राजनीति का इतना ही शौक है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर खुले मंच से राजनीति करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्राचार्य को अपने विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को लेकर ही प्राचार्य के पास गयी थी लेकिन प्राचार्य ने उसे सुनना लाजमी नहीं समझा और छात्रों को कहा कि आपका ज्ञापन न ही आज व् भविष्य में लूंगी। अपने इस कृत्य के लिए प्राचार्य जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िमेम्दारी प्राचार्य की होगी।

Saturday, August 3, 2024

खनन गतिविधियों पर निगरानी के लिए चक्की खड्ड तथा मंड क्षेत्र में स्थापित होंगे चेक पोस्ट

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 03 अगस्त 2024  

खनन गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए चक्की खड्ड तथा मंड क्षेत्र में स्थापित होंगी चेक पोस्ट: हर्षवर्धन चौहान

कड़ी निगरानी के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

प्रदेश सरकार अवैध खनन को रोकने के प्रति गंभीर

अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें अधिकारी


उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम व रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शनिवार को नूरपुर के संयुक्त कार्यालय भवन के सभागार में प्रशासन, पुलिस तथा खनन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बॉर्डर एरिया में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए चक्की खड्ड तथा मंड क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के प्रति गंभीर है और इसके खिलाफ कठोर पग उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस कार्य में सम्मिलित लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि सीमांत जिला होने के कारण यहां अवैध खनन के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस, खनन विभाग समेत सभी संबंधित विभागों को अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित उपायों और दीर्घकालिक योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। सीमांत जिलों में अवैध खनन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष फोकस के साथ काम किया जाएगा।
उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रवार जेसीबी मशीनों और उनके ऑपरेटरों की संख्या का ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए । उन्होंने फर्जी एम-फॉर्म के मामलों में भी गहनता से जांच करने पर भी बल दिया ।
उद्योग मंत्री ने खनन पट्टों और सरकारी रॉयल्टी में विसंगतियों को दूर करने के लिए खुली बोली के माध्यम से निजी एजेंसी को वैज्ञानिक तरीके से खनन के लिए रॉयल्टी एकत्रण सुनिश्चित बनाने का जिम्मा सौंपने के लिए उत्तराखंड राज्य के रॉयल्टी एकत्रण मॉडल का अध्ययन करने के लिए एक समिति के गठन का निर्देश दिया। इस समिति में एसपी पुलिस जिला नूरपुर,एसडीएम नूरपुर, फतेहपुर,इंदौरा,ज्वाली,खनन विभाग और बिजली बोर्ड के अधिकारी शामिल होंगे। समिति निजी एजेंसी को वैध खनन के लिए रॉयल्टी एकत्रण सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपने के मॉडल की व्यवहार्यता का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट उद्योग मंत्री को सौंपेगी।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के क्रशर उद्योग में बिजली चोरी की समस्या भी आम है,जिससे प्रदेश सरकार के राजस्व को काफी नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को स्मार्ट एनर्जी मीटर लगाने के निर्देश दिए ताकि बिजली की चोरी रोकने के साथ राजस्व में भी बढ़ौतरी हो सके।
उन्होंने कहा कि माल ढुलाई वाहनों की ओवरलोडिंग को रोकने के लिए सभी क्रेशर पर वे-ब्रिज लगाना अनिवार्य किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को एनजीटी के पर्यावरण प्रतिकर आदेशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसमें अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त कर उनकी नीलामी तक का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है लेकिन इसकी अपेक्षा यहाँ रॉयल्टी संग्रह बहुत कम है। उन्होंने अवैध खनन को रोक कर प्रदेश सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
उद्योग मंत्री ने कहा कि पंजाब के साथ सीमा विवाद के कारण इस क्षेत्र में खनन की अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने सभी संबंधित एसडीएम को पंजाब के जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि सीमांकन के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंजाब सरकार के साथ भूमि सीमांकन के मुद्दे को उठाया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने अवैध खनन रोकने में पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों व अब तक की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
माइनिंग अधिकारी नीरज कांत ने खनन की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में 69 क्रशर हैं और विभाग ने 49 माइनिंग लीज प्रदान की हैं। पिछले वित्त वर्ष में माइनिंग से लगभग 10 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ है। उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से भी अवगत करवाया। बैठक में सभी अधिकारियों ने खनन रोकने को लेकर अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में राज्य जियोलॉजिस्ट संजीव शर्मा, एसपी अशोक रत्न, एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह, एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती, एसडीएम ज्वाली बचित्र सिंह, एसडीएम इंदौरा डॉ सुरेंद्र ठाकुर, जीएम इंडस्ट्रीज़ ओपी जरियाल, माइनिंग अधिकारी नीरज कांत, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्शी, श्रम अधिकारी अमित चौधरी, रोजगार अधिकारी आकाश राणा, एसीएफ निशांत पराशर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।