Saturday, August 10, 2024

🔴ABVP गंगथ: विशाल ठाकुर नगर अध्यक्ष व नवदीप जी चुने गए नगरमंत्री



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गगंथ नगर इकाई का विस्तार किया गया। जिसमें विशाल ठाकुर को सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में चुनाव अधिकारी के रूप में विकाश रहे व विशेष उपस्थिति जिला संगठन मंत्री नूरपुर अभिषेक राणा रहे। 
इसी के साथ साथ नगर उपाध्यक्ष परदीप, श्लामु व नगर सह मंत्री साहिल, राहुल , विकाश को चुना गया। साथ ही नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अखिल और अमित बने।
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही समाजहित में कार्य करता आ रहा है। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना भी तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संगठन ने जो विश्वास उनपर जताया है उस पर वह खरे उतरेंगे व संगठन विस्तार के लिए कार्य करेंगे।
कार्यकारिणी गठन में विशेष रूप से जिला संगठन मंत्री अभिषेक राणा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद संगठन केवल महाविद्यालय परिसर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि सर्वव्यापी होकर सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रही है बल्कि समाज में युवाओं की क्या भूमिका है इस पर विशेष जोर विद्यार्थी परिषद दे रहा है। आज पूरे भारतवर्ष में विभिन्न सामाजिक कार्यों में विद्यार्थी परिषद संगठन अपना योगदान दे रहा है और बढ़-चढ़कर आगे आ रहा है।

No comments:

Post a Comment