Thursday, August 8, 2024

माफ़ी मांगो नहीं तो आंदोलन के लिए रहो तैयार


वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महाविद्यालय प्राचार्य न सिर्फ महाविद्यालय में अपनी मनमानी कर रहे हैं बल्कि इस प्रकार की हरकतें करके सरकार के प्रति अपनी बफादारी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकें। इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन कपूर ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य को जब विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल महाविद्यालय की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने गया तो महाविद्यालय प्राचार्य ने ज्ञापन तक लेने से मना कर दिया।
इंदौरा इकाई के अध्यक्ष लखन कपूर ने कहा कि इंदौरा महाविद्यालय के प्राचार्य सरकार के इशारों पर नाच कर काम कर रहे हैं जिसका विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई पुरजोर विरोध करती है।
इकाई अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि यदि महाविद्यालय प्राचार्य को महाविद्यालय की माँगो से संबंधित ज्ञापन सौंप कर महाविद्यालय की माँगो से अवगत करवाने का प्रयास कर रही थी। परंतु उन पर सत्ता का ऐसा भूत सवार है कि उन्होंने छात्रों की मांगों को सनना लाजमी नहीं समझा। उन्होंने कहा की यदि प्राचार्य को राजनीति का इतना ही शौक है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर खुले मंच से राजनीति करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्राचार्य को अपने विद्यार्थी परिषद छात्रों की मांगों को लेकर ही प्राचार्य के पास गयी थी लेकिन प्राचार्य ने उसे सुनना लाजमी नहीं समझा और छात्रों को कहा कि आपका ज्ञापन न ही आज व् भविष्य में लूंगी। अपने इस कृत्य के लिए प्राचार्य जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िमेम्दारी प्राचार्य की होगी।

No comments:

Post a Comment