Friday, August 9, 2024

🔴नूरपुर: विकासार्थ विद्यार्थी ने लगाए 500 पौधे



विकासार्थ विद्यार्थी जिला नूरपुर द्वारा नूरपुर (गेहीं लगोड़ )में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सभ्य लोहटिया, विशिष्ट अतिथि पंचायत उप प्रधान कर्म चंद एवं मुख्य रूप से अनूप सिंह उपस्थित रहे।
विकासार्थ विद्यार्थी हर वर्ष पौधारोपण अभियान का आयोजन करती है, इस बार नूरपुर के स्थित गही लगोड़ में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें नूरपुर विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



मुख्य अतिथि सभ्य लोहटिया जी ने कहा वर्तमान समय प्राकृति के साथ हो रहे दोहन को बचाने का समय है। पिछले कई सालों से हम देखते हैं कि बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश में किस तरह से प्राकृति तबाही मचा रही है, इसके पीछे का कारण मनुष्य खुद है। जो प्रकृति का दोहन शोषण कर रही है, अंधाधुन पेड़ काटे जा रहे हैं। लेकिन विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम द्वारा हर साल प्रताप को बचाने के लिए इस तरह के अभियान निरंतर करती रहती है जो कि अपने आप में सराहनीय कदम है।
सभ्य लोहटिया जी ने कहा की आम जनमानस को भी इस तरह की संस्थाओं के साथ मिलकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment