Sunday, November 24, 2024

पुलिस जिला नूरपुर: पुलिस ने व्यक्ति से बरामद किया 13.56 ग्राम चिट्टा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 नवंबर 2024 
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में पुलिस को शनिवार को एक और सफलता मिली है। अभियान के अंतर्गत शनिवार 23 नवंबर को पुलिस द्वारा डमटाल पुलिस थाना के तहत मोहटली रैंप से एक व्यक्ति से 13.56 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही अम्ल में लाते हुए शनिवार को एक नाके के दौरान मोहटली रैंप के पास शक के आधार पर स्कूटी नंबर एचपी97ए5993 को रोक कर स्कूटी चालक की तलाशी ली गया तो उसके कब्जे से 13.56 ग्राम चिट्टा बरामद दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडी एंड पीएस एक्ट के अधीन डमटाल थाना में मामला पंजीकृत किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र दौलत राम निवासी भदरोया बताई जा रहे है।
पुलिस के अनुसार आरोपी एक शातिर और अभ्यस्त अपराधी है जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। एसपी नूरपुर ने कहा है कि नशे के अवैध कारोबार पर जिला पुलिस नूरपुर का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment