![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi43jAtfXmsvkenFk5B5QCAVu5jtNZlFSfufAN743qoy7MjhxwCRxROhRmaPOKdPAZnvNwlDbm__3c1kaA8M7l4YteiHQqqtOHCNKfNL84SbD8opv6_gpuOlIId2GXLyB4HIHnOxE2K2YOd94w-vYwE-9wnVGghyphenhyphenp95Bd548klJqjuh1PdiN1H5V5YNgPxm/w640-h416/1.jpg)
आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में आयोजित सात दिवसीय कक्षाबार व इंटर-हाऊस खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हो गया।
प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए स्कूल के सभी छात्रों को किण्डर - गार्टन सेक्शन, जूनियर - प्राईमरी सेक्शन, सीनियर - प्राईमरी सेक्शन, मिडल - सेक्शन व हाई - सेक्शन में बांटा गया था।
सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी से यू.के.जी. तक के छात्रों में 100 मी. दौड़ में गर्व, परमजीत, ऋषभ, लक्ष, अयांशी, ईशानी, अशिवा, मन्नत, अभिनंदन, राघव, सार्थक, जिया, प्रियांशी, समायरा, राजवीर, रुद्र, रोनित, वेदिका, श्रीयांशी, अनन्या, प्रियांशी, तेजवीर, आदव्य, हरमन, दक्षिता, अहाना, तृषा, ईथन, आरव, वंश, पिंकी, प्रेणिका, समायरा व अमायरा ने अपनी -2 कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। किण्डर - गार्टन की दूसरी गेम किक एण्ड गोल में नर्सरी से यू.के.जी. के छात्रों में सोहिल, शिवांश, ह्रदय, अशिवा, चित्रांची, सानवी, म्यूज़िकल - चेयर गेम में ऋषभ, क़िस्मत, पनव, प्रियांशी, रुद्र, वेदिका, आदव्य, माईल, आरव व पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राईमरी जूनियर - सेक्शन में कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में 200 मी. दौड़ में अजय, राघव, आर्यन, तनवी, रूही, अवनी, राघव, ज़ोरावर, आर्यन, वृद्धि, ध्रुविका, नेहल, कनिका, आरव, रुद्र, नमन, आकृति, नवन्या व आनवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग - रेस में केशव, दिव्यांश, माहिर, राघव, लविश, कार्तिक, रुद्रांश, दिव्यांश, आरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लड़कियों की वन - लेग रेस में कक्षा पहली से तीसरी में तनवी, वृद्धि, गरिमा, कृतिका, ईशिता व केतना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूज़िकल - चेयर गेम में कक्षा पहली से पूर्वी, विवेक, दूसरी से वृद्धि, ज़ोरावर, सीरत और तीसरी से आनवी व अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पहली कक्षा में रस्साकशी मुकाबले में लड़कों व लड़कियों में निहारिका, प्रियांशी, पूर्वी, रूही, हरसिरत, नन्दिनी, आरव, आरूष, समर्थक, राघव, दिव्यांश, दीक्षांत, अजय व माहिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी में दूसरी व तीसरी कक्षा के लड़के और लड़कियों के इंटर - हाऊस कंपीटिशन में मैक्रोमाइंड हाऊस से नेहल, निवृत्ति, कनिका, सीरत, रितिशा, कृतिका, अपूर्वी, ईशिता, आकृति व लड़कों में ब्रिलिएंट हाऊस से तनीश, कार्तिक, आर्यन, दिव्यांश, अनमोल, परव, अलंकृत व समर्थ ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरी और तीसरी की लड़कियों की खो-खो में मैक्रोमाइंड हाऊस से नेहल, निवृत्ति, कनिका, सीरत, रितिशा, कृतिका, अपूर्वी, ईशिता, आकृति व महक ने पहला स्थान प्राप्त किया।
दूसरी व तीसरी कक्षा के लड़कों के कबड्डी मुकाबले में एक्सीलैंट हाऊस से लवीश, राघव, आरव, सक्षम, नमन, रुद्र, आरव व रेहांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चौथी व पाँचवीं कक्षा की 300 मी. दौड़ में अंजलि, सिमरत, अंशिका, शिवन्या दिशिता, जानवी, पलक, आशीष, आरव व मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। म्यूज़िकल - चेयर गेम में चौथी - ए से शिवांग, नन्दिका, यश, ईशा, कनव, संगम व सुनाक्षी में पहला स्थान हासिल किया। लड़कियों और लड़कों की रस्साकशी में एक्सीलैंट हाऊस से आरूही, अंजलि, नन्दिका, कृतिका, ईशिता, पलक, तनवी, अनन्या और लड़कों में मैक्रोमाइंड हाऊस सिद्धार्थ, रिधम, अनमोल, तवीश, शिवांश, आरव व मनीष ने पहला स्थान हासिल किया।
खो-खो के इंटर - हाऊस कंपीटिशन में एक्सीलैंट हाऊस की नंदिका, ईशिता, आरूही, अंजलि, कृतिका, विधि, अनन्या, तनवी व पलक ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी के इंटर - हाऊस कंपीटिशन में ब्रिलियंट हाऊस से संयम, शिवांग, अरनव, कनव, संगम, श्री आराध्य, नक्ष व अरमान ने प्रथम स्थान हासिल किया।
मिडल सेक्शन में कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों में भी कक्षावार व इंटर - हाऊस कंपीटिशन करवाए गए। जिसमें सर्वप्रथम 500 मी. दौड़ में दक्ष, अरनव, भरत, वेदिका, अंशिका, अवंशिका, कृतिका, कविश, आर्यन, अरनव, नन्दिनी, पीयूष, अमृत व निशांत ने पहला स्थान प्राप्त किया।
फ्रॉग - रेस में कक्षा छठी से आर्यन, सातवीं से आर्यन और आठवीं से कार्तिक में पहला स्थान प्राप्त किया। लाटन - रेस में हितेश, आर्यन व पक्षय ने पहला स्थान प्राप्त किया। वन - लेग रेस में कक्षा छठी से अंशिका, सातवीं से अवंशिका व आठवीं से नंदिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। म्यूज़िकल - चेयर गेम में छठी से जैस्मिन, निखिल, सातवीं से अवनी व कार्तिक और आठवीं से अनमोल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छठी से आठवीं तक के इंटर - हाऊस कंपीटिशन में खो-खो, रस्साकशी व कबड्डी मुक़ाबले लडके और लड़कियों में करवाए गए। जिसमें खो-खो में जीनियस हाऊस से अंशिका, सेजल, अदिति मेहरा, आयुषी, जैसमीन, अंशिका, कृति, सेजल, सेजल, नंदिनी व अंशिका ने पहला स्थान हासिल किया। लड़कों की कबड्डी में ब्रिलिएंट हाऊस में निशांत, पीयूष, कार्तिक, दिव्यानपति, अनिरुद्ध, दक्ष, राघव, अर्शदीप, भरत व लड़कियों के मैक्रोमाइंड हाऊस से रिधिमा, सुप्रिया, रीतिका, अनुष्का, साक्षी, रुहानी, अवंशिका, अनन्या, दृष्टि, श्रुति व मानवी पठानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी में जीनियस हाऊस से पक्षय, अनमोल, आदित्य, निखिल, मनु, काव्य, आर्यन, राहुल कार्तिक, अरनव, प्रद्युम, रितिन, कविश व लड़कियों में जीनियस हाऊस से अंशिका, सेजल, अदिति मेहरा, आंशिका, जैस्मिन, आयुषी, कृति, सेज़ल, सेजल, नन्दिनी व अंशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से प्रदिव्यम, राघव, सातवीं से अरनव, शुभम्, आठवीं से दिव्यानपति व मनजोत ने प्रथम स्थान हासिल किया।
हाई - विंग के सेक्शन में कक्षावार और इंटर - हाऊस कंपीटिशन में 600मी. दौड़ में अंशिका, सिमरन, सौरभ, भानु, वंशिका, शिपाली, सक्षम और अभिषेक ने पहला स्थान हासिल किया। वन - लेग रेस में अंशिका और शिपाली, लाटन - रेस में सौरभ, कुणाल, राघव, सक्षम व म्यूज़िकल - चेयर गेम में सुहानी, सौरभ, शैपाली व कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लड़कों और लड़कियों की इंटर - हाऊस रस्साकशी मुक़ाबले में एक्सीलैंट हाऊस से सुहानी, अक्षरा, अंशिका, जानवी, राधिका, ज्योति, अंकिता, मुस्कान, सुनिधि व लड़कों में जीनियस हाऊस से आदित्य, रोबिन, आदित्य, अनुज, आरव, आशीष, अनिकेत, अभिषेक, कृष्ण देव, हरभजन व नितिन ने पहला स्थान हासिल किया। नवमी व दसवीं की लड़कियों की खो-खो में एक्सीलैंट हाऊस से अंशिका, सुहानी, अक्षरा, जानवी, राधिका, ज्योति, मुस्कान व अंकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी के फ़ाईनल मुक़ाबले में लड़कों के जीनियस हाऊस में मैक्रोमाइंड में अक्षरा, अंजलि, कारूवी, अंशिका, दिव्यांशी, सोनाली, शैपाली, सिमरन, साक्षी व लड़कों में जीनियस हाऊस से आदित्य, आदित्य चौधरी, अनुज, आरव, अनिकेत, अभिषेक, कृष्ण देव, नितिन व हरभजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटर - हाऊस वालीबॉल के कंपीटिशन में मैक्रोमाइंड हालोगे के आयुष, आर्यन, साहिल, आदित्य चौधरी, शिवम, मनप्रीत और अनिकेत डडवाल ने पहला स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन के डबल्स के फ़ाइनल में निशांत और आदित्य की जोड़ी और अनिकेत और अनुज की जोड़ी ने कक्षा आठवीं से दसवीं तक के करीब 20 बच्चों को हराकर प्रवेश किया और फ़ाइनल मैच में निशांत और आदित्य ने कड़े मुक़ाबले में अनिकेत और अनुज को 2-1 से हराया।
खेलों के सफल आयोजन और अनुशासन को बनाए रखने में स्कूल के चारों सदनों के सदन - प्रभारी सदन एक्सीलैंट से आस्था, लीना, सुचेता और अनुपम, सदन जीनियस से मधु, वंदना, सिमरन, ललिता, सदन ब्रिलिएंट से सरला, रीना, अदिति, कीर्ति व सदन मैक्रोमाइंड से दीपिका, गुलशन, राजेश, निकिता, रूपाली व सुमन ने बहुत ही अच्छी तरह से अपना योगदान दिया।
खेलों के सफल आयोजन के बाद स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment