Wednesday, November 13, 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला काथल को विधायक निक्का की सौगात

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 नवंबर 2024 

नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने विधान सभा के काथल क्षेत्र के निवासियों की चिर लंबित मांग को पूरा करने के घोषणा की है। बुधवार को विधायक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला काथल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक पाठशाला काथल के लिए दो कमरे बना कर देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पाठशाला प्रांगण में टाइल लगवाने की भी घोषणा की।
स्थानीय वासियों के अनुसार प्राथमिक पाठशाला काथल में काफी संख्या में बचे पढ़ने आते हैं, लेकिन उक्त पाठशाला में कमरों की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस के चलते स्थानीय लोग प्राथमिक पाठशाला काथल के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे थे जिसे कि विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पूरा करते हुए दो कमरों के लिए धन राशि मुहैया करवाने की घोषणा की।
वहीँ विधायक ने छिंज कमेटी भलेटा को भी हैंड पम्प लगवाने के लिए धनराशि देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला काथल के अध्यापक, छिंज कमेटी भलेटा के सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment