![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxlkoNcCL8_25H8cII1bo_9mJOffuCCcIb35dlLrCrxrVmxNzOaq8seOi7Ulp7HizRLP2LRfaG_M9ZeguAjNL2PzrFSdNU_RpToSp5BEFm85b8q4H-JWxdGayRD-CE0rssh0HMFPRVl7tbZCWCMTFobAWdcKQ7uKEznxGE6WFaLWkqm-cJPOi9_EkK792E/w640-h480/kathal.jpeg)
नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का ने विधान सभा के काथल क्षेत्र के निवासियों की चिर लंबित मांग को पूरा करने के घोषणा की है। बुधवार को विधायक ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला काथल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक पाठशाला काथल के लिए दो कमरे बना कर देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने पाठशाला प्रांगण में टाइल लगवाने की भी घोषणा की।
स्थानीय वासियों के अनुसार प्राथमिक पाठशाला काथल में काफी संख्या में बचे पढ़ने आते हैं, लेकिन उक्त पाठशाला में कमरों की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस के चलते स्थानीय लोग प्राथमिक पाठशाला काथल के लिए अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे थे जिसे कि विधायक रणवीर सिंह निक्का ने पूरा करते हुए दो कमरों के लिए धन राशि मुहैया करवाने की घोषणा की।
वहीँ विधायक ने छिंज कमेटी भलेटा को भी हैंड पम्प लगवाने के लिए धनराशि देने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला काथल के अध्यापक, छिंज कमेटी भलेटा के सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment