Friday, November 22, 2024

मुख्यमंत्री बारे झूठी खबर पर साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में प्राथमिकी दर्ज

(समाचार हिमाचल) 22 नवंबर 2024 

सोशल मीडिया पर तमाम तरह की झूठी और गुमराह करने वाली खबरें प्रसारित होना आम बात है, लेकिन आपको सतर्क रहने की आवश्यक्ता है, बिना सोचे समझे और सही जानकारी प्राप्त किये कसी भी खबर को सोशल मीडिआ पर फॉरवर्ड न करें अन्यंथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
ऐसे ही एक मामले के बारे में पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि सोशल मीडिया में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की झूठी खबर प्रसारित कर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस स्टेशन शिमला में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment