Monday, November 11, 2024

डमटाल में चरस सहित एक हिमाचल और दो जम्मू कश्मीर निवासी पुलिस के शिकंजे में

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 11 नवंबर 2024 
नशे के विरुद्ध छेड़े अपने अभियान में पुलिस ने पुलिस जिला नूरपुर के तहत पंजाब से साथ सटे डमटाल में भारी मात्रा में चरस सहित तीन लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकडे गए आरोपियों में एक हिमाचल के जिला कांगड़ा की जवाली तहसील तथा दो आरोपी जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के निवासी बताये जा रहे हैं। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर स्थित एक साइबर कैफे के पास गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान जे एंड के नंबर की एक गाड़ी और जे एंड के नंबर की ही एक बाइक 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की।
पकडे गए आरोपियों की पहचान करणप्रति सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव चंगी तहसील हीरानगर, जिला कठुआ जम्मू कश्मीर, साहिल कुमार पुत्र मेहर चंद निवासी गांव चक देसा तहसील मरहीन जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर तथा विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर निवासी समलाना, तहसील जवाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के तौर पर की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर जिला पुलिस एसपी अशोक रतन ने कहा की नशे के खिलाफ पुलिस के यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध नशे के कारोवारियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।

No comments:

Post a Comment