राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 सितंबर 2021
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ पंजी. की महत्वपूर्ण बैठक सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्यतः हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद नवरात्रे 7 अक्टूबर को प्रथम नवरात्रे के दिन श्री रामायणनवाह्न पाठ व दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ किया जायेगा तथा इनका भोग 14 अक्तूबर को डाला जायेगा।
इसके साथ अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ का अर्ध-वार्षिक सम्मेलन जोकि मंदिर सुधार सभा काठगढ़ द्वारा करवाया जा रहा है, की व्यवस्था बारे चर्चा की गई। बैठक में सम्मेलन संबधी विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओ बारे सभा के पदाधिकारियो को भिन्न-भिन्न कार्य भार सौंपे गए।समेलन में विभिन्न प्रदेशों से लगभग 30-35 हिमाचली सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगें। इस समेलन में अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा।
इस अवसर पर मंदिर सुधार सभा के उपाध्यक्ष वनारसी लाल मेहता ,कृष्ण गोपाल शर्मा ,उपप्रधान अजित सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, सचिव गणेश शर्मा तिर्लोचन कवर, कार्यलय सचिव योगिंदर भारद्वाज प्रेस सचिव सुरेन्द्र शर्मा सहायक पवन शर्मा संगठन सचिव युद्धवीर सिंह प्रचार सचिव बलबीर सिंह, प्रेम सिंह रमेश पठानिया सलाहकार ओंकार मनकोटिया, कृष्ण मन्हास, सतीश कटोच, हजूरा सिंह, कार्यकारणी सदस्य नवीन उप्पल व सुरजीत सिंह व मैनेजर दवेंद्र गौतम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment