Thursday, September 9, 2021

भामस मंडल नूरपुर ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन: महंगाई पर लगाम लगाने की मांग

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 सितम्बर 2021 
भारतीय मजदूर संघ द्वारा बीरवार को एसडीएम नूरपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा गया। भारतीय मजदूर संघ जिला काँगड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, नूरपुर इकाई के अध्यक्ष मदन सिंह, महासचिव अनूप सिंह, उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह व अमरजीत सिंह ने सयुंक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सडीएम नूरपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए देश में बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।
ज्ञापन में श्रमिक वर्ग व कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं के तुरंत समाधान व हिमाचल प्रदेश में छठे वेतन आयोग को लागू करना, दिहाड़ीदार कर्मचारियों की दिहाड़ी बढ़ाने के साथ ही 4-9-14 का बित्त लाभ छूटे हुए कर्मचारियों को देने की मांग की गई। 

No comments:

Post a Comment