Sunday, September 5, 2021

आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में रक्तदान शिविर का आयोजन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 05 सितम्बर 2021 


सत्य साईं सेवा समिति जसूर द्वारा रविवार को आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने कार्यक्रम में शिरकत की। एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज ने शिविर में रक्तदान भी किया। 
अनिल भारद्वाज ने कहा कि सत्य साईं सेवा समिति जसूर द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखा गया जो अच्छी बात है। अनिल भारद्वाज ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान करने के लिए युवा आगे आएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नही होती है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को इसका लाभ होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है इसलिए युवाओं और सभी वर्ग के लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल पठानकोट के लिए 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।इस मौके पर श्री सत्य साई सेवा समिति संगठन ज़िला अध्यक्ष शेष भूषण सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment