Thursday, March 31, 2022

10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम 3 मई को होगा युवाओं को समर्पित: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 31 मार्च 2022 
3 मई को युवाओं को समर्पित होगा नुरपुर का इंडोर स्टेडियम: राकेश पठानिया...  
जन्माष्टमी पर नूरपुर महोत्सव के नाम से आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव...
वन मंत्री ने आर्य कॉलेज नूरपुर में 304 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित... 

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जा रहे इंडोर स्टेडियम को 3 मई को युवाओं को समर्पित कर दिया जाएगा जबकि उस दिन सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने आज वीरवार को स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। इस मौके पर श्रीमति वंदना पठानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
पठानिया ने कहा कि इस स्टेडियम के बनने से युवाओं को जहां अपनी प्रतिभाओं के जौहर दिखाने का मौका मिलेगा वहीं उन्हें खेलों की तैयारी के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उदघाटन के बाद कॉलेज के बच्चों के लिए यह स्टेडियम प्रतिदिन 2 घण्टे खुला रहेगा । उन्होंने कॉलेज के बच्चों को स्टेडियम में लाने ले जाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत से बस उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा इस स्टेडियम का पूरा-पूरा लाभ उठा कर प्रदेश तथा देश की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर क्षेत्र का नाम ऊँचा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है तथा हमारे युवा शिक्षा से लेकर खेलों तक राष्ट्र में अपना नाम कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हर प्रतिभावान युवा को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त हों।
 
वन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय जन्माष्टमी पर नूरपुर महोत्सव के नाम से अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय तथा अन्य राज्यों के कलाकारों को बुलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किये जा रहे नूरपुर कॉलेज के नए भवन के लिए अब तक 12 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है । इसका कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बच्चों को अगला वार्षिक महोत्सव नए भवन के ऑडिटोरियम में करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से नए कॉलेज परिसर में प्रदेश विश्विद्यालय की खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि आर्य कॉलेज को इसकी मेजवानी करने का मौका मिल सके।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इस क्षेत्र का नाम स्वंत्रता सेनानी वीर शिरोमणि वज़ीर राम सिंह पठानिया से जुड़ा है। आजादी के लिए उनके द्वारा दिये गए बहुमुल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास शहीदों का एक समृद्ध इतिहास विद्यमान है, जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शहीदों से सम्बन्धित पुस्तकों को पढ़ना चाहिए, ताकि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे सकें।
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवा चार वर्षो के भीतर शिक्षा के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवम सुधार पर विशेष बल दिया है । उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करें, ताकि जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल कर सकें। वन मंत्री ने इस मौके पर वज़ीर राम सिंह पठानिया की जीवन गाथा सुनाने वाली राजकीय कॉलेज ज्वाली की बेटियों की जमकर तारीफ की तथा उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने कॉलेज की एनसीसी वॉलंटियर्स की भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत करने के लिए प्रशंसा की।
वन मंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 304 मेधावी छात्रों को किताबें, प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने राम सिंह पठानिया की जीवन गाथा सुनाने वाली राजकीय कॉलेज ज्वाली की बेटियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के बच्चों द्वारा पंजाबी, पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 
इससे पहले, कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू), उपाध्यक्ष रजनी महाजन, ईओ आशा वर्मा, पार्षद शिवानी शर्मा, मीनाक्षी देवी, प्रवेश मैहरा, अंशुल कोरला, योग राज, पूर्व पार्षद अरविंद शास्त्री, कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा, पीटीए अध्यक्ष संजीव महाजन, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, सीडीपीओ संतोष ठाकुर, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, गण्यमान्य लोग तथा कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।


Monday, March 28, 2022

वन मंत्री राकेश पठानिया ने खज्जन पंचायत में रखी महिला मंडल भवन की आधारशिला

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 28 मार्च 2022 

महिलाओं की सहभागिता से ही बन सकता है आत्मनिर्भर समाज : राकेश पठानिया
खज्जन पंचायत में रखी महिला मंडल भवन की आधारशिला
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि महिलाओं का समाज तथा परिवार को आगे ले जाने में विशेष योगदान है तथा उनके सहयोग के बिना समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। वे आज सोमवार को नूरपुर विकास खण्ड के तहत खज्जन पंचायत के हार गांव में अढ़ाई लाख रूपये की लागत से बनने वाले महिला मंडल भवन की आधारशिला रखने के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन के लिए प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान के साथ उन्हें सशक्त बनाना प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने महिलाओं से समाज में व्यापक बुराईयों को खत्म करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने महिलाओं से किसी एनजीओ या स्वयं सहायता समुह के माध्यम से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करने पर बल दिया। जिसके लिए वे स्वयं तथा प्रदेश सरकार से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे।
श्री पठानिया ने कहा कि प्रदेश के बुजुर्गों के सम्मान और स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए 60 वर्ष से ऊपर सभी को पेंशन देने का ऐतिहासिक निर्णय जयराम सरकार ने लिया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, सशक्त महिला योजना, बेटी है अनमोल योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार मातृशक्ति को संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने महिला मंडल की प्रधान बिमला देवी का भवन बनाने हेतु भूमिदान देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वन मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर का मौके पर निपटारा किया और शेष के समयबद्ध निपटारे हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुखविंद्र सिंह , जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, जिला परिषद सदस्य अर्पणा देवी,बीडीसी सदस्य गुलवंत सिंह (पप्पी), भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र चौधरी, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, भाजपा जिला सचिव सिकंदर राणा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा दीक्षा पठानिया, खज्जन पंचायत की प्रधान सुमन लता, उपप्रधान रोहित कुमार, लदोड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान सुरिंदर पठानिया, बाघनी पंचायत के प्रधान देव जरियाल, खज्जन पंचायत के पूर्व प्रधान कुलदीप पठानिया, महिला मंडल प्रधान बिमला देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sunday, March 27, 2022

SSC MTS Recruitment जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख 30 अप्रैल

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग (Non-Technical) Staff (कर्मचारी) और (Havaldar) परीक्षा 2021 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभियार्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं:

कुल रिक्तियां:
एमटीएस (MTS) : बाद में सूचित किया जाएगा
सीबीआईसी और सीबीएन (Havaldar) हवलदार: 3603

फीस:

SC, ST, PWD, Ex Serviceman और महिला उम्मीदवार के लिए: कोई फीस नहीं
अन्य के लिए: 100 रूपये

अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए:



Saturday, March 26, 2022

SSC GD Result 2021: एसएससी जीडी कांस्‍टेबल रिजल्‍ट जारी


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल(2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए गए लिंक  करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable की कट-ऑफ

               

SSC GD Constable रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

             






Friday, March 25, 2022

यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स की राकेश पठानिया ने की प्रशंसा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 25 मार्च 2022 
यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था द्वारा शुक्रवार को नशे के खिलाफ एक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस दौरान स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन, युवा सेवाएं एंव खेल मंत्री राकेश पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के पदाधिकारियों ने वन मंत्री को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रचलन सबके लिए गंभीर चिंता का विषय है तथा इस कुरीति को समाज से दूर भगाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की जरूरत है तभी नशामुक्त समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा व अन्य पदाधिकारियों का नशे के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में नशे का बढ़ता प्रभाव चिंता का विषय है और प्रदेश सरकार नशे को जड़ से मिटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है और जन सहयोग से नशे का खात्मा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे की चपेट में आ चुके लोगों को इस बुरी आदत से बचाने के लिए नशा निवारण केंद्रों को मजबूत कर पर्याप्त सुविधाएं देने को प्रयासरत है।
प्रदेश सरकार युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रयासरत है और जिम आदि की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि नूरपुर में भव्य व आधुनिक स्टेडियम बन रहा है जिसका निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। पठानिया ने कहा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नूरपुर कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।
इससे पहले कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नशे के खात्मे के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। वहीँ नशे के खिलाफ आयोजित मैराथन तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा "शिब्बू", उपाध्यक्ष रजनी महाजन, राजकीय आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अरुणा शर्मा, यूथ ऑफ नूरपुर अंगेस्ट ड्रग्स संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा, चेयरमैन मनदीप महाजन, वाइस चेयरमैन पंचम पुरी, नूरपुर स्पोर्स्ट्स क्लब के चेयरमैन भवानी पठानिया, अध्यक्ष अंकित सूरी, ब्लड डोनर्स क्लब नूरपुर के अध्यक्ष राजीव पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा, सहायक अभियंता देवेंद्र राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Monday, March 21, 2022

अजय महाजन ने आशा वर्करों को किया सम्मानित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 मार्च 2022
सरकार को चाहिए कि आंगनवाड़ी बर्करों की तर्ज पर आशा वर्कर का भी उचित मानदेय अति शीघ्र तय करे। आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग में एक अहम कड़ी का किरदार निभा रही हैं और ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं और बदले में उन्हें  जो वेतन मिल रहा है वह बहुत ही कम है। यह  कहना है जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन का। 
अजय महाजन सोमवार को राजा का बाग में विकास खंड नूरपुर की चालीस आशा वर्कर को कोरोना काल में अपनी जान झोखिम में डालकर लोगों को दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी आशा वर्कर ने न केवल सरकार के दिशानिर्देशों को आम जनता तक पहुंचाया बल्कि हर उस मरीज के लिए भी बेहतर कार्य किया जो कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण जिंदगी से जंग लड़ रहे थे। 
महाजन ने सरकार से मांग की है कि आशा वर्कर पर कार्य का बोझ बहुत ही अधिक ऐसे में आशा वर्कर को उनकी मेहनत के बदले मिलने वाला वेतन बहुत ही कम है इसलिए सरकार को चाहिए कि इन्हें उचित वेतनमान दिया जाए जिससे वे अपने घर का खर्च ठीक ढंग से चला सकें। 
महाजन ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड ड्यूटी के लिए प्रत्येक आशा वर्कर को दो हजार की प्रोत्साहन राशि भी शीघ्र प्रदान की जनि चाहिए ताकि आने वाले समय में यह बहनें और उत्साह से विभाग के लिए कार्य करें। इस अवसर पर सेवा निवृत बीएमओ डाक्टर विश्व बन्धु भारद्वाज, यशपाल धालीवाल सहित आशा वर्कर भी मौजूद रही।

Saturday, March 19, 2022

जसूर में पुलिस ने काटे चालान: बसूला 6 हज़ार रुपये जुर्माना

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)  19 मार्च 2022
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा विगडैल बाइक चालकों पर शिकंजा कसते हुए चालान किये गए। 
पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले 17 चालकों के चालान काटे गए तथा 6000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 
ट्रैफिक इंचार्ज अशोक ठाकुर ने बताया कि एसपी कांगड़ा के दिशा निर्देश अनुसार विना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों के चालान काट कर 6000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
जसूर यातायात प्रभारी अशोक ठाकुर में कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा अक्सर देखा गया है कि अधिकतर दुर्घटनाए बिना हेलमेट के होती हैं।
🔴नूरपुर: ऐतिहासिक मन्दिर माता रत्ते घर वाली में चोरी || मामला दर्ज

Monday, March 14, 2022

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: जानिए सभी बड़े और अहम फैसले

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में राज्य के लगभग 1.73 लाख पेंशनभोगियों को 1 फरवरी, 2022 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से 1.30 लाख पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी, 2016 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन सुनिश्चित होगी। 
इसके अतिरिक्त 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसम्बर, 2021 के मध्य सेवानिवृत हुए लगभग 43,000 कर्मचारियों को संशोधित पेंशन और गे्रयचुटी भी मिलेगी। अब 1 जनवरी, 2016 से न्यूनतम पेंशन/पारिवारिक पेंशन 3500 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 9000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी।
मंत्रिमण्डल ने 1 जनवरी, 2016 से ग्रेयचुटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की, जो एन.पी.एस. कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी।
राज्य के 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन पर देय अतिरिक्त पेंशन लाभ प्रदान किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश सरकार के एन.पी.एस. कर्मचारियों को इन्वेलिड पेंशन और पारिवारिक पेंशन प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिस पर 250 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने 1 जुलाई, 2021 से पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई राहत भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। संशोधित पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सालाना 1785 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करेगी। प्रदेश सरकार ने पेंशनभोगियों को अंतरिम राहत के रूप में पहले ही 1450.44 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में 17 फरवरी, 2022 से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया। बैठक में सभी ज़िम और सिनेमा घरों को खोलने तथा सभी तरह के लंगरों के लिए अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश अग्निशमन सेवा में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर उप-अग्निशमन अधिकारी के आठ पद सृजित कर उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में कांगड़ा जिला के धीरा में, चम्बा जिला के भटियात में और मण्डी जिला के रिवालसर में तीन नए उप-अग्नि केन्द्र खोलने तथा शिमला जिले के चिड़गांव, हमीरपुर जिले के भोरंज और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में तीन नए फायर पोस्ट खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्रत्येक नव सृजित उप-अग्नि केन्द्र के लिए उप-अग्निशमन अधिकारी का एक पद, लीडिंग फायरमेन के दो पद, फायरमेन के 14 पद और चालक व पम्प ऑपरेटर के 6 पद तथा प्रत्येक नवगठित फायर पोस्ट के लिए लीडिंग फायरमेन का एक पद, फायरमेन के 12 पद और चालक व पम्प ऑपरेटर के चार पदों का सृजन कर उन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की है। इसके अतिरिक्त इन प्रत्येक उप-अग्नि केन्द्रों के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर, एक वाटर ब्राउज़र और एक कार्बनडाईआक्साइड वाहन तथा प्रत्येक नव गठित फायर पोस्ट के लिए एक टाइप-बी वाटर टेंडर और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में किन्नौर जिला में जल शक्ति मण्डल रिकाॅगपिओ के तहत सांगला में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने के अतिरिक्त कड़छम में नया जल शक्ति अनुभाग खोलने का निर्णय लिया गया। इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पदों का सृजन कर उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र के कटराई में जल शक्ति मण्डल तथा बंजार विधानसभा क्षेत्र के बजौरा में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने तथा इस मण्डल के तहत नए अनुभाग के सृजन और इस कार्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 21 पदों के सृजन को मंजूरी दी। बैठक में जल शक्ति मण्डल नम्बर-2 कुल्लू को कर्मचारियों सहित शमशी से लारजी स्थानातंरित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला सोलन के चंडी में लोक निर्माण विभाग के उप-मण्डल को खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के उदयपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोलथड़ा, सजाओं तथा छोलगढ़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणी के 16 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के बकराता दरपा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा इस केन्द्र के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला लाहौल-स्पिति के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजा को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा किमो में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने त्वरित देखभाल की आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एम्बूलेंस सेवा-108 के तहत 50 अतिरिक्त एम्बूलेंस खरीदने तथा संचालन को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में जिला लाहौल-स्पीति के त्रिलोकनाथ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने तथा अनुबंध आधार पर व्याख्यता के तीन पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य सरकार और मेसर्स नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य नई केंद्रीय प्रायोजित योजना फाइनेंसिंग फेसिलिटी अंडर एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत परियोजना प्रबंधन इकाई की स्थापना के लिए सिंगल रिसोर्स कंसल्टेंसी की भर्ती के लिए समझौता ज्ञापन का प्रारूप तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की। इस योजना से कृषि समुदाय को बड़े पैमाने में लाभ होगा क्योंकि फसल के बाद के बुनियादी ढांचे और ई-मार्केट प्लेटफाॅर्म, गोदामों, सिलोज, पैक हाउस, कोल्ड चेन जैसे सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए ब्याज सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी दी जाएगी।
बैठक मेें मण्डी में नया राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी, हिमाचल प्रदेश (स्थापना और विनियम) अधिनियम, 2022 को 1 अपै्रल, 2022 से अधिसूचित करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने ऊना जिला के जीतपुर बहेड़ी में आई.जी. इथनाॅल प्लांट स्थापित करने के लिए हिन्दुस्तान पैट्रोलियम काॅरपोरेशन को एक रुपया प्रति वर्ग मीटर पट्टा दर पर भूमि आवंटित करने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने लाहौल-स्पिति जिला की केलांग तहसील के कारगा गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोलधार, बाग चुवासी, जाच और कांदी टिक्कर को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, कुल्लू जिला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय न्योली, मेहा और शालीन को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा मण्डी जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हराबोई, काहनू, रीचानी, पालाहोटा, चम्बी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा कुल्लू जिला में राजकीय उच्च विद्यालय डोगरी, सारी, जिन्दुआर और हलान-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 82 पद सृजित करने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर जिला के घण्डालवी में डिग्री काॅलेज खोलने का निर्णय लिया।

Sunday, March 6, 2022

नूरपुर: युवा नेता राजन शर्मा को काँगड़ा-चम्बा सोशल मीडिया अध्यक्ष की कमान

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 मार्च 2022
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर क्षेत्र के युवा नेता एवम ब्लाक कांग्रेस नूरपुर सोशल मीडिया प्रभारी राजन शर्मा को कांग्रेस हाईकमान ने कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र का सोशल मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
राजन शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन अभिषेक राणा, वाईस चेयरमैन आदित्य शरद और पूर्व युंका सचिव अम्बर महाजन का आभार व्यक्त किया है। 
राजन शर्मा ने कहा कि पार्टी ने जो अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे  वे पूरी निष्ठा से निभायेंगे। सोशल मीडिया में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ छेड़े अभियान को और तेज करते हुए पार्टी के साथ अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग को जोड़ने का कार्य और तेज गति से किया जाएगा।

हर महिला मंडल को 31-31 हज़ार व 100-100 टिफ़िन: राकेश पठानिया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 06 मार्च 2022
बजट से समाज के हर वर्ग का होगा कल्याण: राकेश पठानिया
वन मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया संवाद:कार्यक्रम में भाग लेने पर जताया आभार
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वर्चुअल माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आज रविवार को बौढ स्थित वाटिका फार्म में संवाद किया। 
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया है । उन्होंने बजट को अब तक का सबसे शानदार और जानदार बजट करार देते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग का कल्याण होगा। उन्होंने इस बजट में की गई अनेकों घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस बजट की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है । उन्होंने कहा कि नूरपुर में वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के विचार सुनने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ अपने आप में इसकी गवाह बनी है। विशेषकर महिलाओं का इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचना प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति विश्वास को दर्शाता है।
वन मंत्री ने कहा कि इस बजट से प्रदेश में जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं लोगों का आर्थिक उत्थान भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि नूरपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से क्षेत्र के युवाओं के लिए घर-द्वार के नजदीक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के साथ आयुसीमा को 60 वर्ष तथा आय सीमा की बंदिश को समाप्त किया गया है। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रतिवर्ष मुफ्त में मिलने वाले दो रसोई गैस सिलिंडर की जगह अब तीन गैस सिलिंडर दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 60 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर कोई बिल नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ जहां पहले हिमकेयर कार्ड को हर वर्ष रिन्यू करवाना पड़ता था वह अब 3 साल तक मान्य होगा जबकि सारा साल इसका पंजीकरण जारी रहेगा ।
श्री पठानिया ने बताया कि बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ दिहाड़ीदार मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर उनका मनोबल बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड के दौरान विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कार्यों को जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर है तथा विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी जिसके लिए धन की कोई कमी नही रहेगी।
हर महिला मंडल को मिलेंगे 31-31 हजार रुपए तथा 100-100 टिफ़िन:
वन मंत्री ने कहा कि आगामी 2 माह के भीतर विधानसभा क्षेत्र के सभी महिला मंडलों के लिए 31-31 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम के तहत प्रत्येक महिला मंडल को 100-100 टिफिन भी दिए जाएंगे, ताकि किसी भी धाम में प्लास्टिक के लिफाफों में परोसे जाने वाले भोजन की जगह इन टिफ़िन का इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जो महिला मंडल साल भर उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें एक लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंदर शर्मा, बीड़ीओ श्याम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुशील शर्मा, सीडीपीओ संतोष कुमारी, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, महासचिव जोगिंदर सिंह, महिला मोर्चा प्रधान दीक्षा पठानिया, नगर परिषद की उपाध्यक्ष रजनी महाजन, भाजपा नेता भवानी पठानिया, वरुण पठानिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday, March 4, 2022

हिमाचल प्रदेश बजट सारांश: पृष्ठ 2

 P6 

=================================================
P7 
=================================================
P8 
=================================================
P9 
P6 
=================================================
P7 
=================================================
P8 
=================================================
P10




हिमाचल प्रदेश बजट 2022-23 का सारांश

 हिमाचल प्रदेश बजट 2022-23 का सारांश : 

P1 

=================================================
P2
=================================================
P3 
=================================================
P4 
=================================================
P5 
=================================================

🔴नूरपुर: NDRF नूरपुर ने लगाया प्रशिक्षण कैंप

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 03 मार्च 2022 

हिमाचल प्रदेश के आम नागरिकों को प्राकृतिक व कत्रिम आपदा के समय आत्मरक्षा व अन्य पड़ोसियों की सुरक्षा करने के गुर सिखाने हेतु 14वी वाहिनी एन डी आर एफ नूरपूर ने दो दिवसीय कैंप परिसर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैल के अध्यापकों व स्कूल के 35 बच्चों के लिए आपदा प्रशिक्षण से सम्बन्धित कैंप लगाया। कैंप के दौरान बाढ़, आगजनी, भूकम्प व अन्य किसी प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा के समय होने वाले नुक़सान एवं उससे बचाव के तरीके अध्यापकों और स्कूली बच्चों को सिखाए। अध्यापकों व स्कूली बच्चों को आपदा के दौरान आत्मरक्षा करने और दूसरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

NDRF के पदाधिकारियों द्वारा अध्यापकों और स्कूली को आपदा प्रबन्धन उपकरणों के बारे में जानकारी और भूकम्प आने पर की जाने वाली कार्यवाही व बचाव के तरीकों पर प्रर्दशन भी दिखाया अन्त में बलजिंदर सिंह सेनानी 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा अध्यापकों और स्कूली बच्चों को सम्बोधित किया गया ।

🔴Garry की पुण्यतिथि पर दोस्तों ने किया याद | 300 बच्चों को बांटे फल-बिस्कुट | Nikhil Rajput